पश्चिमी चंपारण: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर है. मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड पर बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, सत्याग्रह एक्सप्रेस से B4 और B5 ऐसी बोगियां अलग हो गईं. ट्रेन का इंजन अन्य बोगियों को खींचता हुआ आगे निकल गया. इधर ट्रेन के पिछले हिस्से के अचानक रूक जाने से हड़कंप मच गया. यात्रियों ने देखा तो ट्रेन का इंजन दूर तक चला गया था. हादसे में कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express: बिहार को जल्द मिलेगी दो वंदे भारत एक्सप्रेस, इन रूटों से गुजरेंगी ट्रेन
चलती ट्रेन से अलग हुआ ट्रेन का इंजन और बोगी: घटना मझौलिया के मेहंदीपुर के पास हुई. इंजन बोगी को छोड़कर आगे निकल गया और सारी बोगी पीछे छूट गई है. यात्री नीचे उतर के हंगामा करते रहे. फिर दोबारा सत्याग्रह एक्सप्रेस वापस आई. एसी बोगियों को जोड़कर उसे गंतव्य की ओर रवाना किया गया.घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया था. यात्रियों में भगदड़ मच गई और ट्रेन से उतरकर भागने लगे.
यात्रियों में मच गई अफरातफरी: ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के अचानक रुकने से अफरातफरी मच गई. बी-5 बोगी आगे निकल गई और शेष बोगियां पीछे छूट गईं. अचानक रुकने से लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो इंजन जा चुका था. ऐसी में बैठे यात्रियों को तब पता चला जब नीचे यात्रियों की भीड़ इक्ट्ठी हो गई.
नई दिल्ली जा रही थी सत्याग्रह एक्सप्रेस: गौरतलब है कि रक्सौल से दिल्ली जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस की शंटिंग में लापरवाही के चलते ये हादसा बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले पर भारतीय रेलवे की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अगर ये लापरवाही है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? फिलहाल सत्याग्रह एक्सप्रेस के इंजन को दोबारा ट्रेन से जोड़ा गया. फिलहाल ट्रेन को नई दिल्ली की ओर रवाना किया जा चुका है.