मोतिहारी: मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चढ़ा बाढ़ का पानी, रेल परिचालन ठप

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 5:55 AM IST

रेलखंड पर पानी
रेलखंड पर पानी ()

सुगौली जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि बाढ़ का पानी ट्रैक पर चढ़ गया है, जिसके अलावा सुगौली-मझौलिया रेलखंड पर रेलपुल संख्या 248 के गार्डर तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है. इस वजह से इस रूट पर रेल परिचालन बंद कर दिया गया है.

मोतिहारी: सुगौली जंक्शन के ट्रैक पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के अलावा मुजफ्फरपुर-रक्सौल रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है. इन रेलखंडों पर शनिवार से हीं ट्रेन का परिचालन बंद है. जिस वजह से लंबी दूरी की सभी गाड़ियों के रूट को बदलकर उसका परिचालन किया जा रहा है. इस रूट पर रेल परिचालन बंद होने से लंबी दूरी के ट्रेनों में रिजर्वेशन करा चुके लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सुगौली जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि बाढ़ का पानी ट्रैक पर चढ़ गया है. इस रूट पर रेल परिचालन बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बाढ़ के पानी में कमी आ रही है. इसलिए सोमवार से इस रूट पर रेल परिचालन शुरु होने की संभावना है. वहीं, स्थानीय युवक मुन्ना कुमार ने बताया कि वो प्लेटफॉर्म पर बाढ़ पीड़ितों को देखने आया था. लेकिन प्लेटफॉर्म पर बाढ़ पीड़ित के बदले उन लोगों से मुलाकात हुई, जो इस रूट से गुजरने वाली लंबी दूरी की गाड़ियों में रिजर्वेशन करा कर रखे हुए थे. ट्रेन परिचालन बंद होने से यात्री परेशान हैं. हर तरफ बाढ़ का पानी फैला हुआ है, जिससे घर उन्हे लौटने में भी परेशानी है.

पेश है रिपोर्ट
लंबी दूरी की गाड़ियों का रूट परिवर्त्तितबाढ़ के कारण रेल परिचालन आंशिक समय के लिए बंद किए जाने के बाद कई ट्रेन के रूट में परिवर्त्तन कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर-दिल्ली सप्तक्रांति स्पेशल ट्रेन का रूट परिवर्त्तित कर मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर कर दिया गया है. इस प्रकार रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग रक्सौल-सुगौली-नरकटियागंज-दिल्ली के बदले रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज-दिल्ली चल रही है. स्पेशल अवध एक्सप्रेस के रूट को भी छपरा होकर कर दिया गया है, जबकि स्पेशल चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बापूधाम मोतिहारी के बदले बेतिया स्टेशन से किया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.