ETV Bharat / state

बेतिया: भारी बारिश से इलाका जलमग्न, सड़कों के ऊपर बह रहा है पानी

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 3:36 PM IST

बिहार में असमय मौत के काले बादल मंडरा रहे हैं. कोरोना वायरस के साथ-साथ वज्रपात और बाढ़ ने भी रौद्र रूप ले लिया है. वहीं जिले में मंगलवार को मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

roads filled with water due to heavy rain
सड़कों के ऊपर बह रहा पानी

बेतिया: जिले में मंगलवार की रात गौनाहा प्रखंड क्षेत्र में हुए मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. पहाड़ी नदियों और सरेही नदी के पानी के दबाव के कारण पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है. हालांकि दोपहर बाद बारिश रुकने के बाद स्थिति नियंत्रण में है.

रात भर हुई बारिश
गौनाहा प्रखंड के जेएसएस अरविंद कुमार ने बताया कि रात में मूसलाधार बारिश हुई है, जिसका रेनफिलीग 158.6 एमएम दर्ज किया गया है. गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के दोमाठ, डुमरीया, भटनी, धमौरा सहित 12 से अधिक लचका पुल के उपर से सड़क पर घंटों तक पानी बहता रहा. इसके कारण आवागमन बाधित रहा.

कईं गांव को किया गया अलर्ट
स्थानीय मुखिया अंतिमा देवी ने बताया कि मुसलाधार बारिश होने के कारण पंडई नदी के पास बसे रतनी, रतनपुरवा, कैरी, महायोगीन आदि गांव के लोगों को अलर्ट कर दिया गया हैं. वहीं हर पल कि खबर भी ली जा रही है. वहीं बारिश के बाद उत्पन्न कीचड़ के कारण गौनाहा-सहोदरा सड़क बंद हो गया हैं. सड़क पर कीचड़ होने से लोगों को पांच की बजाय 15 किलोमीटर कि लम्बी दूरी तय करके आना-जाना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.