ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने नहीं पहुंच रहे जनप्रतिनिधि, चुनाव आचार संहिता का दे रहे हवाला

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 9:23 PM IST

बेतिया में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से बगहा 2 प्रखंड के बकुली पंचगावा पंचायत के आधा दर्जन गांव के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

Bettiah
बेतिया

बेतिया(वाल्मीकिनगर): कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से पहले से ही लोग परेशानी से जूझ रहे हैं. वहीं, बारिश के मौसम में लगातार बाढ़ के आने से अब लोगों के सामने निवाले की समस्या उत्पन्न हो गई है. चुनाव की घोषणा के बाद जनप्रतिनिधियों के ऊपर चुनाव गाइड लाइन की समस्या हो गई है. अधिकारी भी चुनाव के समय सहायता करने की बात कहकर मुकर रहे हैं. लोगों तक सरकारी सहायता नहीं पहुंचने से नाराज मुखिया ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

मुखिया ने दी चेतावनी
जिले के बगहा 2 प्रखंड के बकुली पंचगावा पंचायत के आधा दर्जन गांव में बाढ़ का पानी तीन दिनों से घर में लगा हुआ है. लेकिन अभी तक किसी भी स्तर के कोई भी अधिकारी इनकी सुधि लेने नहीं पहुंचे हैं. इसको लेकर मुखिया उदय प्रकाश चौधरी ने जब सीओ को इस समस्या से अवगत कराते हुए सहायता की मांग की. जिसके बाद उन्होंने चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया.

आपदा में आचार संहिता नहीं है मतलब
मुखिया ने बताया कि आपदा अचार संहिता देखकर नहीं आती है. इसलिए प्रशासन को प्रभावित लोगों की सहायता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब लोग ही नहीं रहेंगे तो चुनाव कराने से कोई लाभ नहीं होगा. ऐसे में लोगों को बचाने के लिए पहले प्रयास करना चाहिए. इसके बाद ही चुनाव पर ध्यान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.