ETV Bharat / state

Erosion In Gandak River: बगहा के पिपरा पिपरासी तटबंध पर खतरा.. कभी भी मच सकती है तबाही

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 9:35 AM IST

Updated : Sep 27, 2023, 11:13 AM IST

बगहा में मधुबनी प्रखंड अंतर्गत रंगललही के पास गंडक नदी बीती देर रात से काफी तेज कटाव कर रही है. यह कटाव पीपी तटबंध के 16.5 नोज वाले ठोकर पर हो रहा है, लिहाजा इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों को डर है कि अगर इसी गति से गंडक नदी कटाव करती रही तो पी पी तटबंध कभी भी ध्वस्त हो सकता है.पिपरा पिपरासी तटबंध

बगहा के पिपरा पिपरासी तटबंध पर खतरा
बगहा के पिपरा पिपरासी तटबंध पर खतरा

बगहा के पिपरा पिपरासी तटबंध पर खतरा

बगहा: गण्डक नदी की बदलती धारा और बढ़ता जलस्तर एक बार फिर दियारावर्ती इलाके के लोगों के लिए भय और चिंता का कारण बन गया है. दरअसल यूपी बिहार की लाइफ लाइन पिपरा पिपरासी तटबंध स्थित बांध के 5 मीटर करीब आकर नदी इस समय भीषण कटाव कर रही है. लगातार स्पर कटकर गिर रहे हैं, इस भयावह तस्वीरों को देख ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.

ये भी पढ़ेंः Bagaha News: PP तटबंध को कटाव से बचाने के लिए गंगा मैया को मनाने में जुटे ग्रामीण, कटावस्थल पर किया हवन

गण्डक नदी में हो रहा तेज कटाव : बीते एक महीने से बांध के करीब फ्लड फाइटिंग वर्क तेज गति से किया जा रहा है, लेकिन नदी यू टर्न लेकर कटोरानुमा धारा बना चुकी है और कहर ढा रही है. बताया जा रहा है कि पश्चिम चंपारण ज़िले के गंडक पार मधुबनी प्रखंड अंतर्गत गदियानी टोला में सोमवार की रात से ही कटाव तेज हो गया है. गंडक नदी ने फिर एक बार रौंद्र रूप धारण कर लिया है, जिससे कई बीघा जमीन पर किसानों के खेतों में लगे फसल व पेड़ पौधे तेज़ी के साथ नदी में विलीन हो रहे हैं.

पीपी तटबंध में कटाव
पीपी तटबंध में कटाव

'नाकाम साबित हो रहे बचाव कार्य': जल संसाधन विभाग द्वारा कराया गया बचाव कार्य भी नदी की खतरनाक धारा में धराशाई होता जा रही है. बात अगर गण्डक नदी के जलस्तर की करें तो सोमवार को 45 हज़ार से 55 हज़ार क्यूसेक पानी का बहाव और मंगलवार को 75 हज़ार क्यूसेक डिस्चार्ज के बाद यहां अफरा-तफरी मची है. ग्रामीणों और किसानों के मुताबिक जल संसाधन विभाग द्वारा कराए जा रहे बचाव कार्य नाकाफी और नाकाम साबित हो रहे हैं.

"10 एकड़ जमीन अब तक कट चुकी है, हमारे सामने ही 20 मीटर जमीन अभी कटी है, जितनी तेजी से बहाव हो रहा है, उससे लगता है कि यहां कुछ भी नहीं बचेगा सब कुछ नदी की धार में बह जाएगा. बचाव के लिए जो काम हुआ है वो सार्थक नहीं है. हमलोग काफी डरे हुए हैं. कभी भी तटबंध पूरी तरह बह जाएगा"- प्रिंस कुमार, स्थानीय ग्रामीण

नदी के कटाव में बहते किनारे
नदी के कटाव में बहते किनारे

नदी तट पर कराया गया था हवनः वहीं, कल यहां नदी तट पर पूजा अर्चना, हवन और गंगा आरती जैसे टोटके भी किए गए थे. जो अब काम नहीं आ रहे हैं. लिहाजा दियारावर्ती इलाके के लोगों की नींद उड़ गई है. और लोगों को यह आशंका सता रही है की कुछ ही पलों में कहीं उनका आशियाना ना उजड़ जाए. यहीं वजह है कि गदियानी के भयभीत ग्रामीण और किसान सरकार और प्रशासन से बचाव को लेकर गुहार लगा रहे हैं.

Last Updated : Sep 27, 2023, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.