ETV Bharat / state

Accident in Bettiah: तेज रफ्तार का कहर, चनपटिया अंचल के नाजिर की सड़क दुर्घटना में मौत

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 11:37 AM IST

बेतिया में चनपटिया अंचल के नाजिर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. घर लौटने के दौरान बाइक सवार नाजिर को अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया सड़क दुर्घटना
बेतिया सड़क दुर्घटना

बेतिया: खबर बिहार के बेतिया जिले से आ रही है. जहां सड़क दुर्घटना में चनपटिया अंचल के नाजिर की मौत हो गई है. घटना कुमारबाग थाना क्षेत्र की है. जहां कुमारबाग स्टील प्लांट के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार लालबाबू महतो को पीछे से ठोकर मार दी. जिसमें घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी. जिसके बाद सभी रो-रो कर बुरा हाल है. बाइक सवार एक शख्स घटना में घायल हो गया है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें-Bettiah News: तेल टैंकर और बाइक में भिड़ंत, हादसे में महिला की मौत.. गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

एक बाइक सवार की मौत: बताया जा रहा है कि चनपटिया अंचल कार्यालय के परिचारी रियाज अहमद बाइक चला रहे थे और लालबाबू महतो बाइक पर पीछे बैठे हुए थे. इसी दौरान जैसे ही कुमारबाग स्टील प्लांट के पास बाइक पहुंची पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना में परिचारी रियाज अहमद घायल हो गए और नाजिर लालबाबू महतो की घटनास्थल पर मौत हो गई. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

परिजनों को सौंप गया शव: मृतक की पहचान बेतिया आईटीआई कॉलोनी मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी रामचन्द्र दास के 48 वर्षीय बेटे लालबाबू महतो के रूप में हुई है. मृतक लालबाबू महतो चनपटिया अंचल कार्यालय में नाजिर के पद पर कार्यरत थे. वह बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे. जिस दौरान यह घटना हुई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.