नरकटियागंज में SSB जवानों से भरे वाहन में ट्रक ने मारा धक्का, छह जवान अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 5:11 PM IST

नरकटियागंज में एसएसबी जवानों से भरे वाहन में ट्रक ने मारा धक्का

एसएसबी के वाहन में एक ट्रक ने सीधी टक्कर मार (Truck collided with SSB vehicle in Bettiah ) दी. इस हादसे में छह जवान घायल हो गए हैं. सभी जवानों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

नरकटियागंज में एसएसबी जवानों से भरे वाहन में ट्रक ने मारा धक्का

बेतियाः बिहार के बेतिया में सड़क दुर्घटना (SSB vehicle accident in Bettiah) में एसएसबी के छह जवान घायल हो गए. दरअसल, एसएसबी के वाहन में एक ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी. हादसे के बाद घायल जवानों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. यह घटना नरकटियागंज-लौरिया मुख्य मार्ग पर जयमंगलापुर गांव के पास की है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः बेतिया में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को कुचला, घटनास्थल पर मौत

नरकटियागंज-लौरिया मुख्य मार्ग पर हुआ हादसाः नरकटियागंज-लौरिया मुख्य मार्ग के जयमंगलापुर गांव पास शनिवार सुबह एसएसबी के वाहन और एक ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में एसएसबी के छह जवान घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने हादसे में घायल जवानों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में जवानों का उपचार किया जा रहा है. घायलों में लालबाबू यादव, देवेंद्र तिवारी, संगे गोंबू, रान सिंह, मुकेश कुमार, बालदेव यादव शामिल हैं.

जवानों को अनुमंडल अस्पताल में कराया गया भर्तीः सूचना के बाद मौके पर स्थानीय थाने पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटनास्थल पर मौजूद एएसआई अरविंद सिंह ने बताया कि एसएसबी के वाहन और ट्रक में टक्कर हुई है. पूरा मामला नियंत्रण में है. सिर्फ छह जवानों को चोट आई है. सभी का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं घायल जवान लाल बाबू यादव ने बताया कि हमलोग फायरिंग के लिए जा रहे थे. तभी एक ट्रक ने हमारे वाहन में सीधी टक्कर मार दी. वैसे कोई खास कोहरा नहीं था, जो यह कहा जा सके कि कोहरे के कारण दुर्घटना हो गई.

"एसएसबी के जवान कहीं जा रहे थे और एक ट्रक ने आकर टक्कर मार दी. वैसे इस दुर्घटना में कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. स्थिति नियंत्रण में है. एसएसबी के छह जवान घायल हो गए हैं. ड्राइवर भी घायल है. यह घटना जयमंगलापुर गांव के पास की घटना है. सभी जवानों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है" -अरविंद कुमार सिंह, एएसआई

"हमलोग फायरिंग के लिए जा रहे थे. तभी एक 16 चक्का ट्रक ने आकर हमारे वाहन में सीधा धक्का मार दिया. कोहरा भी ज्यादा नहीं था. फिर भी दुर्घटना हो गई" - लाल बाबू यादव, एसएसबी जवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.