ETV Bharat / state

बगहा में गंडक नदी के कटाव के कारण मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क पथ विलीन, पलायन की तैयारी में जुटे ग्रामीण

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 2:17 PM IST

Erosion Of Gandak River In Bagaha: बगहा में गंडक दियारा पार चार दिनों से कटाव हो रहा है. जिसमें गांव को अन्य गांवों से जोड़ने वाला मुख्यमंत्री संपर्क पथ कटकर बह गया है. उधर सड़क पर बना पुलिया भी कटाव की भेंट चढ़ गया. ग्रामीण डरे सहमे हैं और पलायन की तैयारी में जुट गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

बगहा में गंडक नदी का कटाव

बगहा: बिहार में मॉनसून के जाने के बावजूद बगहा में गंडक नदी तबाही मचा रही है. दरअसल नदी का घटता जलस्तर दियारावर्ती इलाकों में परेशानी का सबब बन गया है. गंडक का जलस्तर बढ़ने पर बाढ़ आती है तो वहीं जलस्तर घटने पर कटाव शुरू हो जाता है. इसी दौरान यूपी सीमा पर स्थित ठकरहा प्रखण्ड के हरख टोला में नदी तेजी से कटाव कर रही है.

आने वाले दिन में कम होगा कटाव: यहां इस साल तीसरी बार लगातार कटाव की परेशानी ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है. लिहाजा लोग बचाव राहत कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि चार दिन से शुरू हुए तेज कटाव की वजह से ठकरहा के हरख टोला में आस पास के गांवों को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पुल नदी में कटकर विलिन हो गई है. जिससे दियारावर्ती इलाके के लोग घबराए हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही जलस्तर में और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को कटाव से राहत मिल सकती है.

ग्रामीन पलायन करने को हुए मजबूर: ग्रामीणों का कहना है कि पिछले माह 31 अक्टूबर के बाद जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव रोधी कार्य और बांध सुरक्षात्मक कार्य बंद कर दिए गए हैं. जिसके बाद एक बार फिर से नदी तेज कटाव कर रही है. नदी की धारा अब हरख टोली गांव के पास पहुंच गई है. जिस वजह से लोग अपना सामान पैक कर पलायन करने की तैयारी में जुटे हैं. अधिकारियों को फोन करने पर कोई रिस्पॉन्स भी नहीं मिला रहा है.

"पिछले माह 31 अक्टूबर के बाद जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव रोधी कार्य और बांध सुरक्षात्मक कार्य बंद कर दिए गए हैं. जिसके बाद एक बार फिर से नदी तेज कटाव कर रही है. हम लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. सरकार की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही है."-सत्येंद्र प्रसाद, स्थानीय

पढ़ें-Bagaha News: PP तटबंध को कटाव से बचाने के लिए गंगा मैया को मनाने में जुटे ग्रामीण, कटावस्थल पर किया हवन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.