ETV Bharat / state

बेतिया में भारी मात्रा में शराब के साथ 7 कारोबारी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 4:23 PM IST

बिहार में शराबबंदी को असरदार बनाने की पुरजोर कोशिश हो रही है. लेकिन लगातार शराब की बरामदगी ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. बेतिया में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ-साथ कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

भारी मात्रा में शराब के साथ कारोबारी धराया
भारी मात्रा में शराब के साथ कारोबारी धराया

बेतिया: बिहार के बेतिया में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही हैं. इसी कार्रवाई के दौरान नौतन पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ-साथ कारोबारियों को गिरफ्तार (Liquor Mafia Arrested In Bettiah) कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में शराब के साथ साथ धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें- Video: फ्री का माल है, लूट लो.. आम तो छोड़िए... पुलिस वाले भी पॉकेट में रखने लगे शराब की बोतल

यूपी से शराब लाने की मिली थी सूचना: नौतन थानाध्यक्ष खालीद अख्तर ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से चोरी-छिपे कार और बाइक पर भारी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है जो विभिन्न मार्गों से होकर कई जगहों पर सप्लाई की जाएगी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 310 लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाजों को पकड़ लिया. इस कार्रवाई के बाद शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस भी धंधेबाजों को बख्शने के मूड में नहीं है.

'कार, बाइक और शराब को जब्त कर पुलिस मामले में कांड अंकित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने एक कार, दो बाइक और पांच मोबाइल को भी जब्त किया है. पकड़े गए धंधेबाजों मे चटिया दियर के अमरजीत कुमार, रूपेश कुमार, रुपक कुमार मिश्रा, बरियारपुर के अजय कुमार, उपेंद्र यादव, आनंद यादव और हरसिद्धि के इम्तियाज आलम बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार धंधेबाजों के निशानदेही पर पुलिस अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.' - खालीद अख्तर, नौतन थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.