ETV Bharat / state

Bagaha News: VTR जंगल से भटककर घर में पहुंचा 14 फीट का किंग कोबरा, वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 4:35 PM IST

बिहार के बगहा में वीटीआर से निकल कर वन्य जीव अमूमन रिहायशी इलकाओं के पहुंच जाते हैं और अपना बसेरा बना लेते हैं. इसी क्रम में एक विशालकाय किंग कोबरा रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया. एक घर में 14 फीट लंबे किंग कोबरा को देखा गया. जिसके बाद वनकर्मी को सूचना दी गई. वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया. पढ़ें पूरी खबर..

वीटीआर इलाके में किंग कोबरा का रेस्क्यू
वीटीआर इलाके में किंग कोबरा का रेस्क्यू

वीटीआर इलाके में किंग कोबरा का रेस्क्यू

बगहा: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकी टाइगर रिजर्व से सटे लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत अंतर्गत चंपा माई स्थान के समीप एक घर में विशालकाय कोबरा आराम फरमा रहा था. जिसे देखकर लोगों की घिग्घी बंध गई. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दुनिया के सबसे जहरीले किंग कोबरा का रेस्क्यू किया.

ये भी पढ़ें- वनकर्मियों ने किया किंग कोबरा का रेस्क्यू, वीडियो में देखें कैसे हुआ King Cobra Back

घर में बैठा मिला किंग कोबरा: कोबरा इतना भारी भरकम था कि उसे उठाने में वनकर्मियों के पसीने छूट गए. बताया जाता है कि सांप को देखते ही गृह स्वामी की सांसे अटक गई. लोग शोर गुल मचाने लगे और वनकर्मियों को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद स्नेक कैचर एक्सपर्ट की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. वनकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दुनिया के बेहद जहरीले सांपों में से एक किंग कोबरा का रेस्क्यू तो कर लिया. इतना वह इतना बड़ा था कि उसे जंगल में छोड़ने के लिए 4 वनकर्मियों को उठाना पड़ा.

वनकर्मियों ने किया किंग कोबरा का रेस्क्यू: पूरा मामला वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के चंपा माई स्थान के समीप भोलाराम के घर का है. जहां किंग कोबरा सांप घुस कर आराम फरमा रहा था. लेकिन जैसे ही उसने लोगों की चहलकदमी और आने की धमक सुनी तो एक्टिव हो गया. जिससे लोगों की नजर पर गई और उसे देखकर अफरातफरी मच गई. घर के लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई और वन विभाग को इसकी सूचना दी. वीटीआर के स्नेक कैचर एक्सपर्ट की टीम ने तकरीबन 2 घंटा कड़ी मशक्कत करने के बाद किंग कोबरा का रेस्क्यू किया.

"यह किंग कोबरा की एक विशेष प्रजाति है, जो बेहद खतरनाक है. कोबरा के पास करीब 500 मिलीग्राम जहर की मात्रा होती है. इसके काटने से एक हाथी की भी मौत हो सकती है. कोबरा भी अन्य सांपों की तरह घोंसले बनाते हैं. उनमें अंडे देते हैं और अपने अंडों की रक्षा करते हैं. कोबरा कई दिनों या महीनों तक बिना भोजन के रह सकता है. एक बार भर पेट भोजन करने के बाद किंग कोबरा-करीब दो साल तक जीवित रह सकता है. इसकी जहर अगर आंखों में चला जाए तो आंखों की रोशनी भी जा सकती है."- अवधेश कुमार सिंह, वाल्मीकिनगर रेंजर

काफी खतरनाक होता है किंग कोबरा : वनकर्मी शंकर यादव और मुद्रिका यादव ने इस विशेष प्रजाति के 14 फीट लंबे किंग कोबरा को काबू में किया. सांप पकड़ने वालों ने बताया कि इसका जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है. जो सीधे तंत्रिका तंत्र पर असर करता है. किंग कोबरा दुनिया के खतरनाक जहरीले सांपों में से एक है. यह जितना जहरीला होता है. उतना ही समझदार भी होता है. यह आसानी से किसी को नहीं डसता है.

Last Updated :Jul 16, 2023, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.