ETV Bharat / state

Bettiah News: GMCH के सुरक्षाकर्मियों का ये रूप देखिए.. मृतक के परिजन बिलखते रहे और उनकी लाठी चलती रही

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 7:54 PM IST

बेतिया से संवेदनहीनता का मामला सामने आया है. जीएमसीएच में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने परिजनों को शव लेकर जाने को कहा. परिजनों का आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों उन्हें धमकी दी और फिर लाठी डंडों से हमला कर दिया.

बेतिया GHMC में शव हटाने को लेकर मारपीट
बेतिया GHMC में शव हटाने को लेकर मारपीट

देखें रिपोर्ट.

बेतिया: जीएमसीएच बेतिया के सुरक्षाकर्मियों पर गुंडागर्दी का आरोप लगा है. परिजनों का आरोप है कि शव को बाहर निकालने को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने उनपर हमला कर दिया. सुरक्षाकर्मी जल्द से जल्द शव हटाने को लेकर गुंडागर्दी पर उतर आए. परिजन एम्बुलेंस आने की दुहाई देते रहे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उनकी एक ना सुनी. देखते ही देखते अस्पताल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

पढ़ें- Nalanda News: अवैध वसूली के रुपयों के लिए आपस में भिड़े पुलिसकर्मी, SP ने किया लाइन हाजिर

बेतिया GHMC में शव हटाने को लेकर मारपीट: बता दें कि गुरुवार को बीमार सुशीला देवी उम्र 50 साल को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी शुक्रवार को मौत हो गई है. उनकी डेडबॉडी जल्द से जल्द सुरक्षाकर्मी वार्ड से बाहर निकालने का परिजनों पर दबाव बनाने लगे. परिजन शव को नीचे लेकर आ गए.

सुरक्षाकर्मियों पर परिजनों ने लगाया गुंडागर्दी का आरोप: मृतक महिला के परिजन का कहना है कि एम्बुलेंस को फोन कर रहे थे, तभी सुरक्षाकर्मियों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया और सभी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे. इससे पहले भी सुरक्षाकर्मी ने धमकी दी थी और फिर अस्पताल से बाहर चला गया. जब परिजन बाहर निकले तो सुरक्षाकर्मी लाठी डंडों के साथ पहले से वहां मौजूद था.

"जल्द से जल्द शव हटाने को लेकर गुंडागर्दी करने लगे. हमने कहा गाड़ी आ रही है, थोड़ी देर में शव हटा देंगे. लेकिन सुरक्षाकर्मी गुंडागर्दी पर उतारू हो गए. हम गाड़ी के लिए कॉल कर ही रहे थे तभी चार-पांच गार्ड लाठी डंडे लेकर आ गए और हमपर हमला कर दिया."- परिजन

घटना सीसीटीवी में कैद: वहीं सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने कड़ी मशक्क्त के बाद हालात को नियंत्रित किया. बता दें कि मृत महिला भीतहा बैरिया की रहने वाली थी. मारपीट में आधा दर्जन परिजन घायल हो गए हैं. घायलों में उत्सव कुमार, रिशु कुमार, गौरव कुमार, नीरज कुमार, प्रीति देवी और जूही कुमारी शामिल हैं. सुरक्षाकर्मियों के गुंडागर्दी से अस्पताल में मरीज के परिजन दहशत में आ गए हैं. परिजनों का आरोप है कि हमलोग गिड़गिड़ाते रहे लेकिन हमारी एक नहीं सुनी गई. वहीं मामले पर एसएचओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

"सीसीटीवी देख आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव बाहर निकालने को लेकर विवाद हुआ है. दोनों पक्षों को समझा दिया गया है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी."- श्याम किशोर यादव, एचएचओ

Last Updated :Sep 22, 2023, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.