बगहा में 6 दिन से लापता सीएसपी संचालक का शव गन्ने के खेत से बरामद

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 3:20 PM IST

लापता सीएसपी संचालक का मिला शव

बगहा के सेमरा रोड रेलवे स्टेशन के पास गन्ने के खेत से सीएसएपी संचालक का शव मिला (Dead Body Of Missing CSP Operator Found) है. वह 6 दिनों से लापता था. पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी खबर..

पश्चिमी चंपारण (बगहा): बिहार के बगहा में 6 दिन से लापता सीएसपी संचालक का शव (Dead Body Of Missing CSP Operator Found) सेमरा रोड में रेलवे स्टेशन (Railway Station in Semra) के पास गन्ने के खेत से बरामद किया गया है. इसकी शिनाख्त सेमरा निवासी मदन साह के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- बैंकों की कार्यप्रणाली से शाहनवाज हुए नाराज, बोले- 'PM मोदी के सपने को चूर-चूर होने नहीं दिया जाएगा'

दरअसल, रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध स्थिति में एक शव बरामद किया गया. सेमरा निवासी मदन साह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी संचालक था. वह पिछले छह दिनों से लापता था. अब उसका शव मिला है.

लापता सीएसपी संचालय का मिला शव

परिजनों ने बताया कि 8 दिसंबर को सीएसपी संचालक अपने ससुराल बगहा गए था. जहां से 10 दिसंबर को अपने घर सेमरा बाजार के लिए निकला. 10 दिसंबर की सुबह उसकी पत्नी से बात हुई. आधे घंटे बाद से मोबाइल बंद हो गया. तभी से परिजन सभी नाते-रिश्तेदारों के यहां खोजबीन कर रहे थे. अचानक गुरुवार की शाम पुलिस द्वारा शव मिलने की सूचना मिली.

ये भी पढ़ें- ददन पहलवान की बढ़ी मुश्किलें, 68 लाख की संपत्ति के खिलाफ ईडी ने दायर की चार्जशीट

एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक शव गन्ना के खेत में पड़ा हुआ है. पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसके पॉकेट से एक मोबाइल मिला फोन मिला. मोबाइल को ऑन करते ही उस पर कॉल आया जो की मृतक के परिजनों का था. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की है. उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक काफी कर्ज में था. ऐसे में प्रथम दृष्टया में मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है. फिर भी पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.