ETV Bharat / state

Bettiah Crime: कपड़ा व्यावसाई को मारी गोली, बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 10:39 PM IST

बिहार के बेतिया में व्यावसाई को गोली मारी गई है. गोली व्यावसाई के पैर में लगी है, जिसका इलाज किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद बेतिया एसपी खुद मामले की छानबीन में जुट गए हैं. व्यावसाई कपड़ा का दुकान बंद कर घर जा रहा था, इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

बेतिया: इनदिनों बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. आए दिन लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है. ताजा मामला बिहार के बेतिया से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक व्यावसाई को गोली (Businessman shot in Bettiah) मारी है. गोली लगने से व्यवसाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. लोगों ने जख्मी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Begusarai Murder: युवक की हत्या के बाद बवाल, थाने व अस्पताल में तोड़फोड़, जान बचाकर भागी पुलिस...देखें VIDEO

दो अपराधियों ने मारी गोलीः प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज का है. नकाबपोस अपराधियों ने कपड़ा व्यवसाई को गोल मारकर जख्मी कर दिया. गोली व्यवसाई के पैर में लगी हैं. जख्मी की पहचान किशन कुमार के रूप में हुई है. किशन कुमार अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी.

व्यवसाई के पैर में लगी गोलीः किशन कुमार दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था. शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज के चिकपट्टी रोड़ के समीप पहुंचा था. पहले मौजूद बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो फायरिंग की. जिसमें से एक गोली व्यवसाई के पैर में लग गई हैं, जिससे जख्मी होकर वहीं गिर गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गया.

व्यवसाइयों में दहशत का माहौलः घटना के बाद लोगों ने घायल को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा, जहां से उसको बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद शिकारपुर पुलिस पहुंच कर जानकारी ली. इस घटना से नरकटियागंज के व्यवसाइयों में दहशत का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अपराधी एक गोली पैर में मारी और फिर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. बाइक सवार दोनों अपराधी चेहरा ढके हुए थे.

"देर शाम नरकटियागंज में फायरिंग की सूचना मिली है, जिसमें एक युवक को गोली लगी है. जिसका इलाज चल रहा है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच की जा रही है. जल्द की घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा." -उपेंद्रनाथ वर्मा, बेतिया एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.