ETV Bharat / state

'विकास कार्य बंद करो...नहीं तो अंजाम बुरा होगा'- बेतिया में रमपुरवा महनवा के मुखिया को धमकी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 5:35 PM IST

पश्चिम चंपारण जिले के रमपुरवा महनवा के मुखिया को जान से मारने की धमकी मिली है. मुखिया को धमकी भरा पत्र एक योजना की दीवार पर चिपकाया गया है जिसमें लिखा है 'अगर आपने विकास का काम किया तो इसका अंजाम बुरा होगा.' मुखिया ने सुरक्षा की गुहार लगायी है. पढ़ें, विस्तार से.

मुखिया को धमकी
मुखिया को धमकी

बेतियाः बेतिया के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र स्थित रमपुरवा महनवा के मुखिया को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी भरा पत्र सार्वजनिक जगह पर चिपकाया गया है, जिसमें लिखा है 'अगर आपने विकास का काम किया तो इसका अंजाम बुरा होगा.' धमकी भरे पत्र मिलने के बाद पंचायत के मुखिया ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. मुखिया ने घटना की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन और अभियंता रोहित कुमार को फोन पर दी.

तोड़ी गयी दीवार.
तोड़ी गयी दीवार.
क्या है मामलाः मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के रमपुरवा महनवा पंचायत के वार्ड नंबर 11 में कचरा संग्रह घर का निर्माण कार्य चल रहा था. बुधावर की रात कुछ शरारती तत्वों ने यहां तोड़फोड़ की. यहां बनायी गयी दीवारों को तोड़ दिया गया है. निर्माणाधीन कचरा संग्रह घर पर पंचायत के मुखिया डॉक्टर चंद्रिका साह के नाम से धमकी भरा पत्र चिपकाया गया. इसके बाद मुखिया का पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है. मुखिया ने मझौलिया थाने में आवेदन देकर प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.


"निर्माणाधीन कचरा संग्रह घर को कुछ शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है. दीवार पर एक पर्ची चिपका दिया गया है, जिसमें मेरी जान को खतरा बताया गया है. शरारती तत्वों ने विकास कार्य बंद करने की धमकी दी है."- डॉक्टर चंद्रिका साह, मुखिया, रमपुरवा महनवा पंचायत

पुलिस कर रही जांच: घटना के बाबत मुखिया डॉक्टर चंद्रिका साह ने थाने में आवेदन दिया है. मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मुखिया के द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं मझौलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ने कहा कि घटना की जांच पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः जब किसी ने नहीं सुनी तो खुद चंदा इकट्ठाकर बना दी सड़क, बेतिया में स्थानीय लोगों ने पेश की मिसाल

इसे भी पढ़ेंः हर रोज लगभग 350 बच्चे रेलवे ट्रैक इसी तरह करते हैं पार, स्कूल जाने के दौरान ट्रेन की रफ्तार से बना रहता है डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.