ETV Bharat / state

Manish Kashyap 27 जून को नहीं आ रहा बिहार, कल होनी थी बेतिया कोर्ट में पेशी

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 8:37 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

तमिलनाडु हिंसा (Tamil Nadu violence) मामले का आरोपी मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. भाजपा विधायक से मारपीट मामले में उसे 27 जून को बेतिया कोर्ट में पेश होना था, लेकिन अभी तक तमिलनाडु पुलिस उसे बिहार नहीं ला सकी है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया कोर्ट में यूट्यूबर मनीष कश्यप की पेशी पर लगा ग्रहण

बेतियाः यूट्यूबर मनीष कश्यप के बिहार आने पर ग्रहण लग गया है. भाजपा विधायक उमाकांत सिंह के साथ मारपीट मामले में मनीष कश्यप को 27 जून को बेतिया कोर्ट में पेश होना है, लेकिन वह तमिलनाडु के मदुरै जेल में बंद है. अभी तक मनीष कश्यप को तमिलनाडु से नहीं लाया गया है. इससे कोर्ट में पेशी को लेकर संशय बरकरार है. ना ही बेतिया पुलिस को ना कोर्ट के डीपीओ को इसकी जानकारी है.

यह भी पढ़ेंः Bihar News : ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पहुंचा मनीष कश्यप, कोर्ट में पेशी के बाद आगे का फैसला


बीजेपी विधायक से मारपीट का आरोपः बता दें कि साल 2020 में चुनाव के दौरान चनपटिया से बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह के साथ मारपीट हुई थी. इसमें मनीष कश्यप के ऊपर केस दर्ज कराया गया था. इस मामले इसी महीने 12 जून को बेतिया सिविल कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन उस समय मनीष कश्यप तमिलनाडु के मदुरै जेल में बंद था. जेल के सुप्रीटेंडेंट ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेशी की बात कही थी. इसके बाद कोर्ट ने 27 जून को पेश होने का आदेश दिया था. लेकिन अभी तक बिहार आने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.


तमिलनाडु में जेल में बंदः बता दें कि विवादों में रहने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप फिलहाल तमिलनाडु में जेल में बंद है. मनीष कश्यप के वकील ने बेतिया में कोर्ट में प्रेयर किया था कि मझौलिया कांड संख्या 737/20 केस में उन्हें यहां पर लाया जाए. उन्होंने रिमांड की मांग की थी. जिसको बेतिया कोर्ट ने स्वीकार करते हुए प्रोडक्शन वारंट मदुरई कोर्ट को भेजा था. ताकि मनीष कश्यप का इस केस में फिजिकल अपीरियंस हो सके. तब जाकर इस केस का ट्रायल चलेगा.

कथित रूप से हिंसा फैलाने का आरोपः बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में कथित रूप से हिंसा फैलाने का आरोप है. इसी मामले में मनीष कश्यप मदुरै जेल में बंद है. मनीष कश्यप ने इस मामले में फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया था, जिससे तमिलनाडु में रह रहे बिहारी में खौफ पैदा हो गया था. इससे लोग डर कर भागने लगे थे. बिहार सरकार और तमिलनाडु सरकार की जांच में यह हिंसा फर्जी निकला था. दोनों राज्य की पुलिस ने मनीष कश्यप सहित कई लोगों को आरोपी बनाया था. इसके बाद से वह तमिलनाडु में जेल में बंद है.

"यूट्यूबर मनीष कश्यप कि कल 27 जून को मझौलिया कांड संख्या 737/20 में पेशी होने वाली है. फिलहाल अभी कल होने वाली यूट्यूबर मनीष कश्यप की पेशी के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है." -उमेश कुमार विश्वास, डीपीओ, बेतिया कोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.