ETV Bharat / bharat

Manish Kashyap Case : 'बिहार पुलिस पर भरोसा.. नेताओं पर नहीं', गिरफ्तारी पर बोले मनीष कश्यप

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 1:14 PM IST

मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर तमिलनाडु लेकर चली (Manish Kashyap went to Tamil Nadu) गई. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर मनीष कश्यप ने कहा कि मैंने कोई गलत वीडियो नहीं बनाया. बिहार और तमिलनाडु पुलिस पर भरोसा है. कानून पर भरोसा है कि मुझे न्याय मिलेगा लेकिन बिहार के नेताओं पर भरोसा नहीं है, क्योंकि बिहार के नेता बिहार को बर्बाद कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु गए मनीष कश्यप
ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु गए मनीष कश्यप

ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु गए मनीष कश्यप

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से यूट्यूबर मनीष कश्यप को बुधवार को तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड (Tamil Nadu Police took Manish on transit remand) पर लेकर रवाना हो गई. पटना एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनीष कश्यप को लाया गया. वहां से एयरपोर्ट के अंदर दाखिल होने के दौरान मनीष कश्यप ने चिल्ला-चिल्लाकर कहा कि उसे फंसाया जा रहा है. उसे बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिस पर भरोसा है, लेकिन बिहार के नेताओं पर नहीं. मनीष ने कहा उसने कोई फर्जी वीडियो नहीं जारी किया है. उसे कानून पर भरोसा है. वह बिहार के लिए लड़ता रहेगा.

ये भी पढ़ेंः Manish Kashyap Case : मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर ले जाएगी तमिलनाडु पुलिस, कोर्ट ने दी मंजूरी

पुलिस पर जताया भरोसाः मनीष ने एयरपोर्ट पर कहा कि बिहार एक दिन जरूर बदलेगा, उसे पूरा भरोसा है. उसके साथ तमिलनाडु पुलिस ने कोई बदतमीजी नहीं की है और न ही बिहार पुलिस ने कोई गलत व्यवहार नहीं किया. ट्रांजिट रिमांड पर पहली बार किसी पत्रकार को लिया गया है. बिहार के लोग बिहार के मजदूरों के लिए आवाज जरूर उठाईए. यह लड़ाई हम सब को जीतना है. नहीं तो बाहर में हमारे बिहार के मजदूर धक्का खाते रहेंगे. बिहार के नेता बिहार को बर्बाद कर रहे हैं. मैंने कोई भी फर्जी वीडियो जारी नहीं किया है. सब वीडियो यू-ट्यूब है, कोई भी जाकर देख सकता है.

"बिहार एक दिन जरूर बदलेगा, मुझे पूरा भरोसा है. मेरे साथ तमिलनाडु पुलिस ने कोई बदतमीजी नहीं की है और न ही बिहार पुलिस ने कोई गलत व्यवहार नहीं किया. बिहार के नेता बिहार को बर्बाद कर रहे हैं. मुझे बिहार के नेताओं पर जरा भी भरोसा नहीं है. बिहार के लोग बिहार के मजदूरों के लिए आवाज जरूर उठाईए" - मनीष कश्यप, यू-ट्यूबर

बिहार के नेताओं पर लगाया आरोपः बुधवार दोपहर को चेन्नई की फ्लाइट से मनीष कश्यप को चेन्नई ले जाया जाएगा. इस दौरान मनीष कश्यप ने कहा कि हमने कोई गलत काम नहीं किया है. गलत वीडियो नहीं बनाया है बिहार में पहली बार पत्रकार पर कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले जा रही है. उम्मीद है कि वहां भी हमारे साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया जाएगा. मैंने कुछ गलत नहीं किया है. सिर्फ मजदूरों की आवाज उठाई है और हम आवाज उठाते रहेंगे. मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा. मनीष कश्यप ने राजनेताओं को भी नसीहत दी और कहा कि कहीं न कहीं इस मामले में बिहार के राजनेता मुझे राजनीतिक रूप से फंसाना चाहते हैं.

Last Updated : Mar 29, 2023, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.