बेतिया: बीजेपी सांसद सतीश चंद्र दुबे ने महिलाओं को लेकर नीतीश कुमार के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि सीएम ने नारी शक्ति का अपमान बताया है. शादी करने के बाद मां-बाप भी जानते हैं कि उनके बेटे-बेटी क्या करते हैं. उनको नाती-पोते की इच्छा होती है लेकिन ऐसा अमर्यादित बयान देना कहीं से भी जायज नहीं है. यह समाज के नारियों के साथ नारी शक्ति का भी अपमान है. लिहाजा मुख्यमंत्री को सार्वजनिक मंच से माफी मांगने की जरूरत है.
"मुख्यमंत्री ने बहुत ही फालतू बयान दिया है. एक पॉलिटिकल आदमी को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. हर मां-बाप जानता है कि शादी होने पर बेटा-बेटी क्या करते हैं. अगर नहीं जानते हैं तो फिर नाती-पोता की अपेक्षा क्यों रखते लेकिन मर्यादा रखी जाती है. सीएम ने अमर्यादित बात कही है. उनको सरेआम माफी मांगनी चाहिए"- सतीश चंद्र दुबे, राज्यसभा सांसद, बीजेपी
महिलाओं को लेकर नीतीश ने क्या बोला था?: दरअसल, मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातीय सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान जनसंख्या नियंत्रण और सेक्स एजुकेशन को लेकर बोल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने जिस अंदाज में और जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वह आपत्तिजनक है. महिला विधायकों ने भी सदन से बाहर निकलकर आपत्ति जताई.
तेजस्वी ने दी सीएम के बयान पर सफाई: हालांकि बवाल बढ़ने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान को दूसरे नजरिए से देखना सही नहीं है. सीएम केवल सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे, जिसकी स्कूलों में पढ़ाई भी होती है.
ये भी पढ़ें:
Nitish Kumar : विधानसभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार, जनसंख्या नियंत्रण पर CM का गजब का ज्ञान
Nitish Kumar की बातें सुन रो पड़ीं BJP की महिला नेता, मुख्यमंत्री को सुनाईं खरी-खोटी