ETV Bharat / state

बेतिया में BJP विधायक रश्मि वर्मा और उनके रिश्तेदार के बीच मारपीट, VIDEO वायरल

author img

By

Published : May 28, 2022, 11:01 AM IST

Updated : May 28, 2022, 7:16 PM IST

नरकटियागंज बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा (BJP Mla Rashmi Verma) की धक्का-मुक्की का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे विधायक, उनकी भतीजी और जेठानी के बीच विवाद हो रहा है. हालांकि मामला अभी थाने तक नहीं पहुंचा है. पढ़ें पूरी खबर...

विधायक रश्मि वर्मा
विधायक रश्मि वर्मा

बेतियाः बिहार के बेतिया में नरकटियागंज की बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा का एक वीडियो (Rashmi Verma Land Dispute Video Viral In Narkatiaganj) सामने आया है. जिसमें वो किसी लड़की को मारती हुई दिख रही हैं. इस बीच उनके बॉडीगार्ड उन्हें बार-बार पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो नहीं मान रही हैं. वायरल वीडियो (Narkatiaganj viral video) नरकटियागंज अनुमंडल के गौनाहा प्रखंड के सहोदरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां लीची के बागीचे में विधायक और अन्य लोग धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- संपत्ति विवाद में BJP विधायक पर घर कब्जा करने का आरोप, FIR दर्ज

पट्टीदारों से विवाद का है वीडियोः वीडियो में संपत्ति विवाद को लेकर पट्टीदारों से वाद-विवाद और लड़ाई-झगड़ा हो रहा है. इस विवाद में विधायक रश्मि वर्मा की दबंगई देखने को मिल रही है. जिसमें वो एक लड़की पर हमला कर रही हैं. लड़की मदद के लिए चिल्ला रही है लेकिन विधायक बार-बार उसके पास जा रही हैं और उसे पकड़ रही हैं. वहां मौजूद एक पेड़ से लकड़ी तोड़कर विधायक लड़की को मारने की कोशिश भी कर रहीं हैं. उनके अंगरक्षक उन्हें बार-बार समझाने की कोशिश कर रहें हैं लेकिन वो मानने को तैयार नहीं दिख रही हैं.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को मिली फोन पर धमकी, 20 लाख की मांगी गई रंगदारी

सम्पति विवाद को लेकर है झगड़ाः बताया जा रहा है कि ये लड़ाई विधायक और उनकी भतीजी और जेठानी के बीच हो रही है. रश्मि वर्मा और उनके पट्टीदारों में संपत्ति विवाद का मामला बहुत पुराना है. बगीचे में लीची और आम तोड़ने को लेकर यह विवाद हुआ है. जिसमें रश्मि वर्मा अपने रिश्तेदारों से झगड़ती नजर आ रही हैं. कहा जाता है कि रश्मि वर्मा के परिवार में पति के भाईयों से संपत्ति को लेकर विवाद है. रश्मि वर्मा के पति के असामयिक निधन के बाद उनके हिस्से की संपत्ति नहीं दी जा रही है. पूर्व में भी पति के पैतृक गांव डीके शिकारपुर में हिस्सा मांगने को लेकर विवाद हुआ था.

ये भी पढ़ेंः BJP विधायक रश्मि वर्मा ने दिया इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'मेरी हो गई है बात.. ये थी वजह'

विधानसभा की सदस्यता से दिया था इस्तीफाः आपको याद होगा कि विधायक रश्मि वर्मा ने बीते जनवरी महीने में अचानक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ही बिहार की राजनीति में भूचाल सा आ गया था. लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी थीं. हालांकि बाद में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने खुलासा किया था कि 'उन पर परिवार के कुछ लोगों ने गलत टिप्पणी कर दी थी, इस कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. मेरी उनसे बात हो गई है. उनके परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद है. यह पारिवारिक समस्या है. इसका राजनीतिक रूप से कोई संबंध नहीं है. इस प्रकरण को अब बंद समझा जाए'. अब एक बार फिर उनके परिवारिक विवाद का ये वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं. हालांकि मामला अभी थाने तक नहीं पहुंचा है, स्थानीय पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं है.

बीजेपी ने दोबारा 2020 में दिया मौकाः आपको बता दें कि रश्मि वर्मा बीजेपी की वह नेता हैं, जिनकी वजह से 2015 के विधानसभा चुनाव में नरकटियागंज सीट पर बीजेपी की हार हुई थी. 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर रश्मि वर्मा निर्दलीय चुनाव में उतर गईं थी. उन्हें 39,200 वोट मिले और बीजेपी प्रत्याशी रेणु देवी को 41,151 वोट मिले थे. वोटों के इस बंटवारे में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रश्मि वर्मा के जेठ विनय वर्मा को फायदा हुआ और वे 57,212 वोट लाकर चुनाव जीत गए थे. बाद में 2020 बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की कोशिश से रश्मि वर्मा दोबारा बीजेपी में आईं और उनको विधानसभा का टिकट भी मिला. नजीता ये हुआ कि इस चुनाव में रश्मि वर्मा ने जीत दर्ज की.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता

Last Updated : May 28, 2022, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.