संपत्ति विवाद में BJP विधायक पर घर कब्जा करने का आरोप, FIR दर्ज

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 7:45 PM IST

भाजपा विधायक रश्मि वर्मा

पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा का पुश्तैनी संपत्ति विवाद का मामला सामने आया है. जिसमें रश्मि वर्मा और उनके जेठ की तरफ से एक दूसरे पर एफआईआर कराया गया है.

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा (BJP MLA Rashmi Verma) और उनके जेठ आशीष वर्मा के बीच संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद सामने आया है. जिसमें विधायक पर जबरन ताला तोड़कर कार्यालय खोले जाने का आरोप लगाया है. इस मामले में उनके जेठ के लिए काम करने वाले व्यक्ति की तरफ से विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR Registered Against Rashmi Verma ) करायी गयी है. रश्मि वर्मा का कार्यालय देखने वाले व्यक्ति ने उनके जेठ समेत अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी है. फिलहाल इस मामले में दोनों तरफ से कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में दबंगों से परेशान फरियादी पहुंच रहे जनता दरबार, CM से मुलाकात नहीं होने पर निराश लौटे

बता दें कि नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा और उनके जेठ आशीष वर्मा उर्फ मधु बाबू के बीच पुश्तैनी संपत्ति को लेकर विवाद सामने आया है. इस मामले में दोनों तरफ से शिकारपुर थाने (Shikarpur Police Station) में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

आशीष वर्मा के लिए काम करने वाले प्रकाश नगर निवासी रत्नेश प्रसाद सिन्हा ने एफआईआर दर्ज कराया है. जिसमें आरोप लगाया है कि 15 तारीख को विधायक रश्मि वर्मा अपने समर्थकों के साथ आयीं और भगवती सिनेमा की ऊपरी मंजिल के हाॅल का जबरन ताला तोड़ कर घुस गईं. जब उसने मना किया तो उसको डांट कर भगा दिया.

'मेरा घर है, मैं अपने घर में दफ्तर खोली तो मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा किया गया है.' -रश्मि वर्मा, भाजपा विधायक नरकटियागंज

वहीं, विधायक की तरफ से कार्यालय प्रभारी प्रकाश नगर निवासी सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें बताया गया है कि 15 तारीख को विधायक ने अपनी पुत्री अंशा वर्मा के निजी मकान में अपने कार्यलय का उद्घाटन किया. 16 तारीख को मैं कार्यालय कैंपस में पहुंचा तो अचानक सुजाता वर्मा, उनकी पुत्री तथा रत्नेश प्रसाद के साथ 10 से 15 असामाजिक तत्व हाथों में कट्टा, लाठी व रायफल लेकर आये और कार्यालय तोड़फोड़ करते हुए कागजों को फाड़ दिया. इस दौरान उन लोगों ने उससे (कार्यालय प्रभारी सुरेंद्र) लाखों रुपए लूट लिए.

'इस मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच पड़ताल की जा रही है.' -अजय कुमार, थानाध्यक्ष शिकारपुर

विधायक रश्मि वर्मा की तरफ से अपने घर में दफ्तर खोले जाने और झूठा मुकदमा दर्ज कराये जाने की बात कही जा रही है. जबकि उनके जेठ का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें- ETV BHARAT से बोले तेजस्वी- 'लोगों को रोजगार देने में CM फेल, बाहर जाकर काम करने पर मिलती है गोली'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.