ETV Bharat / state

Bettiah News: मनुआपुल-तमकुही फोरलेन निर्माण का रास्ता साफ, भूमि अधिग्रहण के लिए राशि आवंटित

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 7:10 PM IST

Bettiah News
Bettiah News

चंपारण के लोगों के लिए यूपी जाने का रास्ता आसान होने वाला है. कुशीनगर एयरपोर्ट जाने की दूरी काफी कम हो जाएगी. रक्सौल से कुशीनगर की दूरी 60 किलोमीटर कम हो जाएगी. चंपारण का सीधा जुड़ाव गोरखपुर एम्स से हो जाएगा. दरअसल बेतिया मनुआपुल से यूपी के तमकुही फोरलेन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. भूमि अधिग्रहण के लिए केंद्र सरकार ने 218 करोड़ की राशि आवंटित कर दी है.

डॉक्टर संजय जायसवाल, सांसद.

बेतियाः पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया मनुआपुल से यूपी के तमकुही फोरलेन (Manuapul Tamkuhi Four lane raod ) निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. भूमि अधिग्रहण के लिए केंद्र सरकार ने 218 करोड़ की राशि आवंटित कर दी है. भूमि अधिग्रहण होते ही टेंडर होगा. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवाल ने यह जानकारी दी. सड़क निर्माण हो जाने के बाद चंपारण के लोगों को काफी फायदा होगा. रक्सौल से कुशीनगर की दूरी 60 किलोमीटर कम हो जाएगी. चंपारण का सीधा जुड़ाव गोरखपुर एम्स से हो जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः Etv Bharat News Impact: मरीजों के बेड पर गेहूं सुखाने के मामले पर संज्ञान, बोले CS- दोषियों पर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में भूमि अधिग्रहण शुरू : सांसद संजय जयसवाल ने बताया कि मनुआपुल से पटजिरवा होते हुए पखनाहा पुल के इलाके के भूमि अधिग्रहण के लिए 218 करोड़ की राशि रिलीज कर प्रधान सचिव और नेशनल हाईवे अथॉरिटी को भेज दी गयी है. पूरी योजना 3000 करोड़ रुपये की है. उत्तर प्रदेश में भूमि अधिग्रहण शुरू भी हो गया है. बिहार में भूमि को लेकर कुछ विवाद था, जिसका समाधान हो गया है. यह सड़क पटजिरवा माई स्थान-भरपटिया होते हुए जाएगी.

चंपारण के लोगों को होगा फायदाः सांसद ने बताया कि इसके साथ ही डबल लेन पुल भी बन रहा है. सड़क निर्माण हो जाने के बाद चंपारण के लोगों को काफी फायदा होगा. कुशीनगर एयरपोर्ट जाने की दूरी काफी कम हो जाएगी. रक्सौल से कुशीनगर की दूरी 60 किलोमीटर कम हो जाएगी. इसके साथ ही चंपारण का सीधा जुड़ाव गोरखपुर एम्स से हो जाएगा. सांसद ने कहा कि इस काम में पहले से ही देरी हो रही है. बिहार सरकार से अनुरोध है कि जब राशि मिल गई है तो शीघ्र भूमि अधिग्रहण करें ताकि जल्द से जल्द सड़क निर्माण का काम हो सके.

"यह सड़क मेरा और नौतन विधायक नारायण प्रसाद का सपना रहा है. बैरियावासियों का 30 साल का सपना धरातल पर उतर रहा है. गंडक नदी पर दो बड़े पुल मिले हैं. एक पुल फुलियाखाड के समीप बनने वाला है. जो गोरखपुर-सिलीगुड़ी हाईवे का पार्ट होगा"- डॉक्टर संजय जायसवाल, सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.