ETV Bharat / state

Bettiah Crime News: बैंक लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, सालों से फरार अपराधी के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद

author img

By

Published : Feb 19, 2023, 5:19 PM IST

बैंक लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
बैंक लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बेतिया में बैंक लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार (Bank Robbery Mastermind Arrested In Bettiah) हुआ है. बैंक लूट कांड का मास्टरमाइंड भीम साहनी उर्फ ठेकेदार उत्तर प्रदेश के कप्तानगंज में अपना ठिकाना बनाए हुए था. इस अपराधी पर बैंक लूट के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पढे़ं पूरी खबर...

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Bettiah) हैं. रोजाना कहीं ना कहीं से आपराधिक वारदातों की घटना हो रही है. ताजा मामला में बैंक लूट कांड के मास्टरमाइंड को यूपी पुलिस के सहयोग से 1 किलो 800 ग्राम चरस के साथ बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बैंक लूट कांड के मास्टरमाइंड के ऊपर मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत कई जिलों में कुल 22 बैंक लूटकांड के मामले दर्ज हैं. ये कई सालों से फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें- नालंदा : बैंक लूटकांड में LJP नेता का बेटा गिफ्तार, अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़ा है तार

बैंक लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार : दरअसल 7 दिसंबर 2022 को बैरिया थाना क्षेत्र संत घाट के नजदीक मलाही शाखा एसबीआई बैंक में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस लूटकांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही 4 जनवरी 2023 को उक्त बैंक लूटकांड के मास्टरमाइंड सर्वजीत चौधरी उर्फ अजय चौधरी जिला बगहा, चौतरवा थाना क्षेत्र निवासी को पुलिस ने उसके घर से 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया था.

भारी मात्रा में चरस बरामद : पूछताछ के बाद उसने बताया कि इस लूटकांड का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड वैशाली जिला के लालगंज थाना क्षेत्र जहानाबाद गांव निवासी भीम सहनी उर्फ ठेकेदार पिता- राजरूप सहनी है. यह अपराधी मुजफ्फरपुर, वैशाली समेत कई जिलों में लूट की घटना को अंजाम दे चुका है. जिसके बाद पुलिस ने जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई. इसी क्रम में बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को गुप्त सूचना मिली की बैंक लूट कांड का मास्टरमाइंड भीम साहनी उर्फ ठेकेदार उत्तर प्रदेश के कप्तानगंज में अपना ठिकाना बनाए हुए हैं.

बैंक लूटेरे पर पहले से दर्ज हैं कई मामले : बेतिया एसपी ने जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित किया. टीम ने यूपी पुलिस के सहयोग से कप्तानगंज में छापेमारी कर बैंक लूटकांड के मास्टरमाइंड वैशाली जिले के रहने वाले भीम सहनी को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 800 ग्राम चरस भी बरामद किया गया.

"बैंक लूटकांड के मास्टरमाइंड भीम सहनी के उपर वैशाली, मुजफ्फरपुर, बगहा, बेतिया में लूट कांड और आर्म्स एक्ट के 22 मामले दर्ज हैं. जिसकी तलाश सभी जिलों के पुलिस को थी. गिरफ्तार भीम साहनी के पास से पुलिस ने 1 किलो 800 ग्राम चरस भी बरामद किया है और उससे पूछताछ की जा रही है." - उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.