ETV Bharat / state

किशनगंज: लूटकांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सामान समेत स्कार्पियो बरामद

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 3:11 PM IST

किशनगंज पुलिस ने लूटकांड के 9 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से चोरी किए गए सामान को भी बरामद कर लिया है.

accuse of bank loot arrested in kishanganj
accuse of bank loot arrested in kishanganj

किशनगंज: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुछ दिनों पहले किशनगंज जिला अंतर्गत दिघलबैंक में हुई डकैती के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और उनकी टीम में शामिल अधिकारियों के सहयोग से घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर लगातार छापेमारी कर 9 डकैतों को गिरफ्तार किया गया है.

12 जून को हुई थी डकैती
पुलिस ने लूट में प्रयोग किये गए वाहन को भी जब्त कर लिया है. साथ ही डकैतों के पास से पुलिस ने लूट के समान को भी जब्त कर लिया है. बता दें 12 जून को दिघलबैंक थाना अंतर्गत शाहजहां के घर में भीषण डकैती हुई थी. जिसकी सूचना मिलते ही किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने एक एसआईटी टीम का गठन कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.

kishanganj
पुलिस ने स्कार्पियो को किया जब्त

9 आरोपी गिरफ्तार
इस टीम का नेतृत्व किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी कर रहे थे. एसआईटी टीम ने लगातर छापेमारी कर इस डकैती में शामिल 9 डकैतों को लूट के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले पर किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हमने एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

देखें रिपोर्ट.

डकैती में प्रयोग स्कार्पियो जब्त
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों के पास से अधिक मात्रा में कैश, एक कट्टा, जिंदा कारतूस और डकैती में प्रयोग किए गए स्कार्पियो बरामद किया है. साथ में चोरी किए गए सामान को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ आरोपी अंतर राज्य के हैं. जिनके क्रिमिनल रिकॉर्ड वहां के पुलिस स्टेशन से निकाला जा रहा है. सभी आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवाई जाएगी

Last Updated :Jun 16, 2020, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.