दिन में ली शपथ... शाम ढलते ही नशे में झूमने लगे हेडमास्टर साहब, पकड़े जाने पर कहा- UP में पी थी दारू

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 11:04 PM IST

wine

पश्चिम चंपारण जिले में शराब की नशे में हेडमास्टर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हेडमास्टर ने यूपी में जाकर शराब का सेवन किया था. घर लौटने के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया. जानें पूरा मामला

पश्चिम चंपारण: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के द्वारा सरकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाए (Oath Not to Drink Alcohol) अभी कुछ ही घंटे बीते थे कि पश्चिम चंपारण जिले में इसका एक नमूना पाया गया. शाम ढली नहीं थी कि सरकारी स्कूल के हेडमास्टर शराब की नशे में टल्ली (Alcohol Drunk Headmaster Arrested) होकर झूमने लगे.

इसे भी पढ़ें- RJD ने नीतीश को याद दिलायी पुरानी शपथ, बोले- 'जो खुद वादा तोड़ता हो, वो दूसरों से उम्मीद कैसे कर सकता है'

कहानी इतनी ही नहीं है, अभी और है. शराब की नशे में मजमा पसारे मास्टर साहब की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. पुलिसकर्मियों ने भी तो अभी-अभी ही शपथ लेकर कसमें खाईं थी. पुलिस वाले वर्दी चढ़ाए, सीना तानकर मौके पर भागे-भागे पहुंचे और शराब की नशे में धुत हेडमास्टर साहब को तुरंत पकड़ लिया. कहा-अब बस करिए मास्टर जी, चलिए हमारे साथ हवालात.

दिलचस्पी तो आपकी अभी और बढ़ेगी. पुलिस ने जब उनसे पूछा कि शराब कहां पिए तो आरोपी हेडमास्टर ने कहा कि बिहार में नहीं साहब, यूपी में पिये हैं. पुलिस ने शाम करीब 7 बजे हेडमास्टर को यूपी के छतौनी से शराब सेवन कर लौटते वक्त गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- 'पापा रोज दारू पीते हैं...नहीं खरीदते किताब...', मास्टर जी के सामने बच्चे ने दारूबाज पिता की खोली पोल

दरअसल, यह पूरा मामला पश्चिम चंपारण जिले के पिपरासी थानाक्षेत्र का कांटी टोला अवस्थित श्रीपतनगर का है. गिरफ्तार आरोपी कुंदन कुमार गोंड यहां के प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त शिक्षक को शराब सेवन करने के बाद यूपी के छतौनी से लौटने वक्त गिरफ्तार किया गया है. इस घटना की खबर एसपी को भी है. एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि मेडिकल जांच कराने के बाद शनिवार को आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.

बताते चलें कि मद्य निषेध दिवस-2021 के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों को जीवनभर शराब का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई थी. इसे लेकर सभी विद्यालयों में भी शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.