वैशाली फायरिंग पर बोले गिरिराज सिंह- 'नीतीश बताएं क्या यही है जनता का राज'

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 3:08 PM IST

Giriraj Singh On Shootout At Vaishali

बेगूसराय के बाद वैशाली में भी अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. इसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कहते हैं कि जनता का राज है. वहीं जनता कहती है कि बिहार में जंगलराज है. पढ़ें.

वैशाली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने हाजीपुर में हुए अंधाधुंध फायरिंग ( Giriraj Singh On Shootout At Vaishali) मामले को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर हाजीपुर में फायरिंग हो रही है तो नीतीश कुमार बताएं कि कहां है कानून व्यवस्था? भारत सरकार अगर पैसा न दे तो ग्रामीण इलाके में बिहार सरकार की गाड़ी रुक जाए. आरजेडी के नेता पटना थाने से अपराधी को छुड़ाकर ले जाता हैं क्या यही जनता का राज है?

पढ़ें- बेगूसराय के बाद अब वैशाली में दहशत फैलाने के लिए सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, खोखा ढूंढती रही पुलिस

'बिहार में जनता का नहीं बल्कि जंगलराज': गिरिराज सिंह ने कहा कि पटना और बेगूसराय के बाद हाजीपुर में गोलीबारी हुई है. नीतीश कुमार बताएं कि ऐसा क्यों हो रहा है. आखिर नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं कि नहीं है. विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नाक के नीचे पटना में अपराधी वारदात को अंजाम देते हैं जो बिहार की लॉ एंड ऑर्डर को बताने के लिए काफी है.

"भारत सरकार पैसा नहीं दे तो ग्रामीण इलाकों में बिहार सरकार की गाड़ी रुक जाएगी. नितिन गडकरी ने नीतीश कुमार के मंच से 5 लाख करोड़ की योजना से बिहार में काम कराने की ना सिर्फ बात कही थी बल्कि उन कामों को गिना भी दिया था. नीतीश कुमार बताएं कि पिछले आठ साल में केंद्र से मिली राशि का कितना खर्च हुआ है?"- गिरिराज सिंह,केंद्रीय मंत्री

वैशाली में गिरिराज सिंह: बता दें कि भगवानपुर के अशोई गांव में भाजपा नेता दिवांशु प्रसाद की मां के पहली पुण्यतिथि में भाग लेने के लिए गिरिराज सिंह पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अंधाधुंध फायरिंग पर हम क्या बोले जब रोपे बबूल तो आम कहां से होई.. नीतीश कुमार कहते हैं कि जनता की सरकार है और जनता कहती है जंगल राज है.



वैशाली में फायरिंग : बताया जा रहा है कि शहर में घुसते ही मड़ई चौक के पास आदर्श अस्पताल के सामने बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. लगभग आधे किलोमीटर तक अपराधियों ने हथियार लहराते हुए गोलीबारी की है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की टीम मौके पर पहुंच कर अपराधियों के पीछे गई लेकिन अपराधियों का कुछ पता नहीं चल सका है. लेकिन पुलिस ने पूरे शहर की घेराबंदी कर सीमा को सील कर दिया है.


बेगूसराय में गोलीकांड की पूरी कहानी: आपको बता दें कि इस पूरी घटना को लेकर पूरा बिहार सिहर उठा है. इस मामले में सबसे पहले दो बाइक पर 4 साइको किलर सवार होकर शहर में प्रवेश करते हैं. इनकी मंशा दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग करने की थी. शहर से ये चारों आगे बढ़ते हैं जबकि जगह-जगह पुलिस तैनात रहती है और कई जगह चेक पोस्ट भी होते हैं. 30 किलोमीटर के सफर में चार थाना पड़ा लेकिन किसी को कुछ भनक नहीं हुई. चारों को ना तो किसी ने रोका ना ही तलाशी ही ली गई. हालांकि आए दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के दावे भी पुलिस करती है. चारों किलर ने एनएच 28 से एनएच 31 के बीच दहशत फैलाना शुरू कर दिया. इन लोगों ने शहर में फायरिंग नहीं की बल्कि बछवाड़ा का रास्ता चुना. वहीं एक रास्ता एनएच 80 का लखीसराय को जाता है. अगर कहीं पर भी पुलिस ने इन लोगों को रोका होता या गाड़ी की जांच की जाती तो घटना को पहले ही रोका जा सकता था. अब पुलिस ने चारों साइको किलर्स का फोटो जारी कर इनाम की घोषणा की लेकिन चूक और लापरवाही की बात से इनकार नहीं किया जा सकता. मामले में 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. वहीं चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.