गिरिराज सिंह बोले- बेगूसराय में हुई आतंकी घटना, CBI या NIA करे जांच

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 6:23 PM IST

Giriraj Singh

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने बेगूसराय गोलीबारी मामले को आंतकी घटना बताते हुए मामले की जांच सीबीआई और NIA से कराने की मांग की है.

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय फायरिंग मामले (Giriraj Singh On Begusarai Mass Shooting Case) में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये आतंकी घटना है, जिसकी जांच सीबीआई और एनआईए से करानी चाहिए. उन्होंने नीतीश सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राज्य सरकार मामले की लीपापोती करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने ये बातें पटना हवाई अड्डा पर दिल्ली दौरे से लौटेने के बाद पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए कहा.

यह भी पढ़ें: बोले गिरिराज- बिहार में अपराधी घूम रहे हैं और सरकार बेसुध होकर सोई हुई है

बेगूसराय फायरिंग आतंकी हमला: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बेगूसराय की घटना में महज दस लोगों के ऊपर गोलीबारी नहीं हुआ, बल्कि इसमें सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है. पहला दिन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार था. फिर 24 घंटे बाद कहा कि अपराधी दो बाइक पर सवार थे. उन्होंने आगे की कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने तो अपराधियों को जाति तक बता दिए, जबकि अपराधी पुलिस गिरफ्त में आए भी नहीं थे.

"बेगूसराय की घटना में महज दस लोगों के ऊपर गोलीबारी नहीं हुआ, बल्कि इसमें सरकार के चेहरे बेनकाब हो गए. पहला दिन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार था. फिर 24 घंटे बाद कहा कि दो बाइक पर सवार था . माननीय मुख्यमंत्री ने तो उस समय तक अपराधी नहीं पकड़ा पाया लेकिन उनका जाति तक बता दिया. मैं डिमांड करता हूं कि अब बेगूसराय के गोलीबारी घटना में महज दस लोगों के जान से नहीं खेला गया, बल्कि यह एक आतंकी हमला था. इसकी जांच एनआईए या सीबीआई से करवाया जाए. जांच की लीपापोती की जा रही है, तुष्टिकरण की राजनीति के तहत" -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

तुष्टिकरण की राजनीति कर रही सरकार: उन्होंने सरकार पर बेगूसराय मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मामले की जांच सीबीआई या एनआईए से करवायी जाए. सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि उन्हें मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी. यदि ऐसा है तो पूरा सिस्टम फेल हो चुका है. सीएम को देश के सामने सरेंडर कर देना चाहिए.

बेगूसराय में गोलीकांड की पूरी कहानी: इस पूरी घटना (Begusarai Firing Case) को लेकर पूरा बिहार सिहर उठा है. इस मामले में सबसे पहले दो बाइक पर 4 साइको किलर सवार होकर शहर में प्रवेश करते हैं. इनकी मंशा दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग करने की थी. शहर से ये चारों आगे बढ़ते हैं जबकि जगह-जगह पुलिस तैनात रहती है और कई जगह चेक पोस्ट भी होते हैं. 30 किलोमीटर के सफर में चार थाना पड़ा लेकिन किसी को कुछ भनक नहीं हुई. चारों को ना तो किसी ने रोका ना ही तलाशी ही ली गई. हालांकि आए दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के दावे भी पुलिस करती है.

चारों किलर ने एनएच 28 से एनएच 31 के बीच दहशत फैलाना शुरू कर दिया. इन लोगों ने शहर में फायरिंग नहीं की बल्कि बछवाड़ा का रास्ता चुना. वहीं एक रास्ता एनएच 80 का लखीसराय को जाता है. अगर कहीं पर भी पुलिस ने इन लोगों को रोका होता या गाड़ी की जांच की जाती तो घटना को पहले ही रोका जा सकता था. अब पुलिस ने चारों साइको किलर्स का फोटो जारी कर इनाम की घोषणा की है लेकिन चूक और लापरवाही की बात से इनकार नहीं किया जा सकता. मामले में 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.