ETV Bharat / state

वैशाली: जमीन की लालच में चाचा ने की दो मासूम भतीजों की गला रेतकर हत्या

author img

By

Published : Apr 23, 2019, 8:50 PM IST

हत्या की खबर गांव में फैलाते ही ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. आक्रोशित लोगों ने आरोपी चाचा को उस के घर में ही ताला लगाकर बंद कर दिया. वे वहां जाम कर हंगामा करने लगे.

हंगामा करते ग्रामीण

वैशाली: जिले में मानवीय रिश्ता एकबार फिर शर्मसार हुआ है. दरअसल, महज चार कट्ठे जमीन के लिए चाचा ने अपने ही दो मासूम भतीजों की गला रेत कर हत्या कर दी. मामला जिले के महुआ थाना अंतर्गत बिलन्दपुर गांव का है.

हत्या की घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. हत्या के आरोपी चाचा बबलू कुमार हरियाणा में रहता है. वह हरियाणा से अपने गांव बिलन्दपुर में अपनी बुजुर्ग दादी के हिस्से में चार कट्ठा जमीन को बेचने आया था. जिसका घर के परिजनों ने विरोध किया. इसी चिढ़ में उसने अपने 4 वर्षीय भतीजे आयुष और 3 वर्षीय हनी को बहला-फुसला कर अपने घर ले गया.

जानकारी देते परिजन

हत्या की खबर सुन ग्रामीण जुटे
वहां चाचा ने भतीजों का चाकू से गला रेत मार डाला. हत्या के बाद उसने शव को घर के बाहर फेंक दिया. इतने में परिजनों की नजर शव पर पड़ी. आनन-फानन में दोनों मासूम बच्चों को घर लाया गया. बाद में खून से लतपत दोनों बच्चों को ले कर परिजन पटना भागे. पटना में डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. हत्या की खबर गांव में फैलाते ही ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. आक्रोशित लोगों ने आरोपी चाचा को उस के घर में ही ताला लगाकर बंद कर दिया. वे वहां जाम कर हंगामा करने लगे.

जांच में जुटी पुलिस
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी चाचा को ग्रामीणों के बीच से कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है.

Intro:वैशाली जिला में मानवीय रिश्ता उस समय शर्मसार हो गई जब महज चार कट्ठा जमीन के लिए दो मासूम बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या कोई और नही बल्कि रिश्ते के चाचा ने ही कि है।


Body:दरअसल वैशाली जिला के महुआ थाना अंतर्गत बिलन्दपुर गावँ की है जहाँ चार कट्ठा जमीन के लिए चाचा ने दो भतीजे को गला रेत कर हत्या कर दिया। हत्या की घटना के बाद पूरे गावँ में कोहराम मच गया। हत्या के आरोपी चाचा बबलू कुमार हरियाणा में रहता है हरियाणा से अपने गावँ बिलन्दपुर बुजुर्ग दादी के हिस्से में मील चार कट्ठा जमीन को बेचने आया था। जिस का घर के परिजनों ने विरोध किया था। इसी खुन्नस में उसने 4 वर्षीय आयुष और 3 वर्षीय हनी को बहाल फुसला कर अपने घर मे ले जा कर चाकू से गला रेत कर हत्या कर घर के बाहर फेंक दिया लेकिन माशूम की दादी की नजर बबलू पर पर गई जो फेक कर अपने घर मे भाग गया। आनन फानन में दादी ने दोनों माशूम बच्चों को लेकर घर आया जहा खून से लतपत दोनो को ले कर परिजन पटना भागे पटना में डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर गावँ में फैलाते ही ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और आरोपी चाचा को उस के घर मे ही ताला लगा कर बंद कर दिया। और जम कर हंगामा करने लगे।


Conclusion:हलाकि घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर आरोपी चाचा को ग्रामीणों के बीच से कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर थाना पर ले आया। और पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है।
बाइट-- परिजन
बाइट -- ग्रामीण
बाइट -- सुनील कुमार -- थानाध्यक्ष महुआ थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.