ETV Bharat / state

वैशाली के महनार में गंगा नदी में नाव पलटी, 2 लोग लापता

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 11:51 AM IST

वैशाली के पालवैया दियारा से लौट रही एक नाव पलट गई. उसमें 15 लोग सवार थे. साथ ही उस नाव पर परवल भी भरा था. गंगा नदी से 13 लोग तो तैर कर निकल गए लेकिन दो लोग लापता हो गए. घटना की सूचना पर SDRF की टीम मौके पर पहुंची. टीम गंगा नदी में लापता किसानों की खोजबीन में जुट गई है.

नाव पलटा
नाव पलटा

वैशालीः जिले के पालवैया दियारा से लौट रही एक नाव गंगा नदी में पलट गई. नाव में 15 लोग सवार थे. जिसमें 13 लोग तैर कर बाहर निकल गए. दो किसान लापता हो गए. घटना की सूचना इलाके में फैलते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुच गई. वहीं SDRF की टीम मौके पर पहुंच कर गंगा नदी में लापता किसानों की खोजबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- अंतिम संस्कार कर घर लौट रहा था परिवार, ट्रक ने वाहन में मारी टक्कर, एक की मौत

दो किसान हैं लापता
दरअसल शनिवार को महनार अनुमंडल क्षेत्र के पालवैया दियारा से परवल लदे नाव में तकरीबन 15 किसान सवार होकर घर लौट रहे थे. तभी गंगा नदी में नाव पलट गई. जिसमें दो किसान अभी भी लापता हैं. नाव हादसे में बाल-बाल बचे युवक पंकज कुमार के मुताबिक दियारा क्षेत्र से नाव के थोड़ी दूर जाने के बाद अचानक नाव गंगा नदी में पलट गयी.

देखें पूरी रिपोर्ट

सभी चिल्लाने लगे थे
मौत के मुंह से बाहर निकले पंकज ने बताया कि नाव डूबते ही सवार सभी लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे. जिसका शोर सुनकर घाट किनारे मौजूद नाविकों ने सभी को सुरक्षित बचाने में मदद की. लेकिन दो लोग गंगा नदी में डूब गए. जाहिर है इस नाव हादसे में बचे युवक के मुताबिक नाव डूबने का एक बड़ा कारण ओवर लोडिंग हो सकता है. लेकिन प्रशासन की ओर से नाव डूबने का कारण तेज हवा का झोंका बताया जा रहा है.

बीडीओ ओवरलोडिंग से कर रहे हैं इनकार
घटनास्थल पर पहुंचे महनार अंचलाधिकारी अभी भी ओवरलोडिंग होने के मामले से इंकार कर रहे हैं. बता रहे हैं कि नाव में 5 से 6 लोग ही सवार थे. उनका कहना है कि इस नाव हादसे में 2 लोग लापता हैं. जिसका अभी तक पता नहीं चल सका है. उनकी तलाश की जा रही है. लापता लोगों की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर बुलाई गई है. हैरानी की बात यह है कि नाव हादसे के बाद काफी देर के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची.

देर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम
एसडीआरएफ की टीम भी काफी देर बाद घटनास्थल पहुंची. उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया. नाव हादसे की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते घाट पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

प्रशासन की टीम कर रही है काम
महनार अंचलाधिकारी ने बताया कि लापता लोगों की खोजबीन के लिए प्रशासन की टीम काम कर रही है. जब तक उन्हें ढूंढ़ नहीं लिया जाएगा, उनका अभियान जारी रहेगा. इधर नाव हादसे में बाल-बाल बचे पंकज ने अपनी आपबीती सुनाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.