ETV Bharat / state

Vaishali News: बच्चों को स्कूल में बंद करनेवाले गुरुजी पर गिरी गाज, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया सस्पेंड

author img

By

Published : Aug 9, 2023, 5:57 PM IST

वैशाली में बच्चों को स्कूल में बंद कर मोबाइल चार्ज करने गए प्रधान शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले के संज्ञान में आने के बाद बड़ी कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर..

Teacher suspended for locking children in Vaishali
Teacher suspended for locking children in Vaishali

बच्चों को स्कूल में बंद करने वाले शिक्षक निलंबित

वैशाली: मामला 7 अगस्त 2023, सोमवार का है. बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के वाजिदपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक पर विद्यार्थियों को स्कूल में बंद करके मोबाइल चार्ज करने के लिए जाने का आरोप लगा था. घटना के सामने आने के बाद अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था और सभी ने शिक्षक की पिटाई भी कर दी थी. वहीं अब इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी प्रधान शिक्षक अविनाश चंद्र को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें- Vaishali News: स्कूल में बच्चों को बंद कर मोबाइल चार्ज करने चले गये शिक्षक, अभिभावकों ने की पिटाई

बच्चों को स्कूल में बंद करने वाले शिक्षक निलंबित: दरअसल बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के वाजितपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक ने आधा दर्जन बच्चों को स्कूल में ही बंद कर दिया था और खुद मोबाइल चार्ज करने चले गए थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से बच्चों को बाहर निकाला था. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नियोजन इकाई को आरोपी शिक्षक को निलंबित करने के लिए लिखा था. जिसके आधार पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. इस विषय में सदर एसडीएम अरुण कुमार ने बताया कि वाजिदपुर के स्कूल में मामला संज्ञान में आया था.

"जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात हुई और स्कूल के नियोजित शिक्षक जो हेड हैं, उनको निलंबित करने के लिए इकाई को लिखा गया है. उनको आज ही सस्पेंड कर दिए जाएंगे. 4 बच्चों को स्कूल में बंद करके वह मोबाइल कहीं रिचार्ज करने चले गए थे, ऐसा टीचर के द्वारा कहा गया है. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी को उनके सस्पेंड करने के लिए तत्काल लिखा गया है."-अरुण कुमार,सदर एसडीएम

बच्चों ने परिजनों से की थी शिकायत: बता दें कि ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया था कि अक्सर प्रधान शिक्षक बच्चों को स्कूल में बंद कर चले जाते थे. जिसकी शिकायत बच्चों ने अपने परिजनों से की थी. इसके बाद परिजन मौके की ताक में थे और जैसे ही शिक्षक बच्चों को स्कूल में बंद कर गए, परिजनों ने स्कूल में हंगामा खड़ा कर दिया था.

बच्चों को बंद कर मोबाइल रिचार्ज करने जाते थे गुरुजी: हालांकि तब इस विषय में प्रधान शिक्षक ने सफाई दी थी कि ज्यादातर स्कूल के शिक्षक जातीय गणना के कार्य में लगे हुए हैं. वह अकेले थे इसलिए स्कूल में ताला बंद कर मोबाइल रिचार्ज करने गए थे. आरोपी शिक्षक चाहे जो भी सफाई दें, लेकिन कोई भी दलील इसकी इजाजत कतई नहीं देता कि बच्चों को स्कूल में बंद कर शिक्षक कहीं चले जाएं. विभाग के द्वारा आरोपी शिक्षक पर जांच बैठाई गई है. आगे जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल मामला सामने आने के बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.