ETV Bharat / state

Sports News: वैशाली में ताइक्वांडो चैंपियन ऑफ चैंपियंस सीरीज का आयोजन, 8 राज्यों से 300 खिलाड़ी होंगे शामिल

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 7:59 AM IST

Updated : Jun 10, 2023, 8:15 AM IST

बिहार के वैशाली में खिलाडियों के बीच घमासान देखने को मिलेगा. यहां दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का ताइक्वांडो चैंपियन ऑफ चैंपियंस सीरीज का आयोजन हो रहा है. 8 राज्यों से 300 से करीब खिलाड़ी हाजीपुर पहुंच गए हैं. यहां से चयनित खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए कैंप में शामिल किया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में ताइक्वांडो चैंपियन ऑफ चैंपियन सीरीज
वैशाली में ताइक्वांडो चैंपियन ऑफ चैंपियन सीरीज

वैशाली में ताइक्वांडो चैंपियन ऑफ चैंपियन सीरीज

वैशाली: खबर वैशाली के हाजीपुर से है, जहां बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में जबरदस्त ताइक्वांडो फाइट चलेगा. दो दिवसीय चलने वाले इस फाइट में 8 राज्यों से करीब 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. बताया जा कि इस चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ियों को नासिक के राष्ट्रीय कैंप में शामिल किया जाएगा. जहां से सेलेक्शन के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने हुनर का जलवा दिखाने का मौका मिलेगा. चैंपियन ऑफ चैंपियन के नाम से आयोजित इस टूर्नामेंट के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है. पूरे स्टेडियम के फ्लोर को रबर फ्लोर में तब्दील कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में बतौर रेफरी राष्ट्रीय स्तर के रेफरी होंगे.

पढ़ें-पटना ये दो बेटियां ताइक्वांडो में मचा रही हैं धमाल, गोल्ड लाकर बिहार का गौरव बढ़ाया

नासिक में होगी ट्रेनिंग: यह भी बताया जा रहा है कि वैशाली जिले के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब इस तरह का बड़ा आयोजन किया जा रहा है. आवेदन की जिम्मेवारी हाजीपुर के रहने वाले राहुल ओझा निभा रहे हैं. वहीं व्यवस्था समाजसेवी सुधीर शुक्ला के जिम्मे है. इस विषय में बिहार ताई कमांडो के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यह चैंपियंस ओपन नेशनल टाइप का गेम है. इसमें जिस बच्चे का सिलेक्शन होगा वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए नासिक के कैंप में जाएगा. नासिक में ट्रेनिंग इंडियन ताइक्वांडो के द्वारा ऑर्गेनाइज किया जाएगा. लगभग 8 स्टेट के बच्चे आए हैं. चंडीगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश व दिल्ली आदि से लगभग 300 बच्चे हैं.

"यह चैंपियंस ओपन नेशनल टाइप का गेम हो रहा है. इसमें जो बच्चे का सिलेक्शन होगा वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए नासिक के कैंप में जाएगा. नासिक में ट्रेनिंग के बाद इंडियन ताइक्वांडो के द्वारा यह ऑर्गेनाइज किया जाएगा. लगभग 8 स्टेट के बच्चे आए हैं. चंडीगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश व दिल्ली आदि से लगभग 300 बच्चे हैं. इसमें तीन राउंड का गेम होगा, इसमें जो दो राउंड जीत जाता है वह विजेता हो जाता है. तीन कैटेगोरी का है एज और वेट के हिसाब से चैंपियन होंगे. एक में लगभग 40 से 50 बच्चे चैंपियन होंगे. अक्टूबर में वर्ल्ड चैंपियनशिप होने वाला है उसी में सिलेक्शन के लिए नासिक में कैंप लगेगा. यह 2 दिनों का गेम होगा." - सुधीर कुमार सिंह, जनरल सेक्रेट्री ताइक्वांडो बिहार

तीन कैटेगोरी में होगी फाइट: इसमें तीन राउंड का गेम होगा इसमें जो दो राउंड जीत जाता है वह विजेता हो जाता है. तीन कैटेगोरी का है एज और वेट के हिसाब से चैंपियन होंगे. एक में लगभग 40 से 50 बच्चे में चैंपियन होंगे. अक्टूबर में वर्ल्ड चैंपियनशिप होने वाला है उसी में सिलेक्शन के लिए नासिक में कैंप लगेगा. यह 2 दिनों का गेम होगा. दूसरी तरफ वैशाली के रहने वाले राहुल ओझा का कहना है कि वैशाली जिले में यह फर्स्ट टाइम हो रहा है, इससे जिला में एक अलग तरह का उत्साह होगा. ताइक्वांडो सभी लोग जान रहे हैं लेकिन इस को डीप स्तर पर लोग नहीं जान रहे हैं आज के समय में यह सभी को सीखना चाहिए. यहां 60% लड़कियां हैं.

"वैशाली जिले में यह फर्स्ट टाइम हो रहा है इससे जिला में एक अलग तरह का उत्साह होगा. ताइक्वांडो सभी लोग जान रहे हैं लेकिन इस को डीप स्तर पर लोग नहीं जान रहे हैं आज के समय में यह सभी को सीखना चाहिए. यहां 60% लड़कियां हैं. जिला में अगर होगा तो लोग जागृत होंगे सेल्फ डिफेंस में यह काम हो सकता है. जितने भी बच्चे आए हैं वह अपने अपने डिस्ट्रिक्ट के चैंपियन हैं और वह यहां फाइट करेंगे. यह ताइक्वांडो एसोसिएशन बिहार करवा रहे हैं. यहां ऑनलाइन सिलेक्शन के आधार पर हुआ है इस खेल के बाद वैशाली जिले में हाई स्कूल लेवल पर काम होगा." - राहुल ओझा, वाइस प्रेसिडेंट ऑफ बिहार ताइक्वांडो

खिलाड़ियों ने ऑनलाइन कराया रजिस्ट्रेशन: जितने भी बच्चे आए हैं वह अपने अपने डिस्ट्रिक्ट के चैंपियन हैं और वह यहां फाइट करेंगे. यह ताइक्वांडो एसोसिएशन बिहार करवा रहा हैं. यहां ऑनलाइन सिलेक्शन के आधार पर हुआ है इस खेल के बाद वैशाली जिले में हाई स्कूल लेवल पर काम होगा. इस खेल को लेकर दिल्ली से आई खिलाड़ी सरगुन कौर ने बताया कि हम लोग न्यू दिल्ली से आए हैं यहां बिहार हाजीपुर में यहां हम लोग ताइक्वांडो में पार्टिसिपेट करने के कर रहे हैं. हम लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था अब वेट के हिसाब से फाइट होने वाला है. वहीं पहली बार अपने जिले से बाहर आकर खेलने वाली श्री प्रज्ञा ने बताया कि मैं यहां ताइक्वांडो खेलने आई हूं यह मेरा पहला मैच होगा जब मैं बाहर आकर खेल रही हूं. इसके पहले मैंने अपने स्टेडियम में ही डिस्ट्रिक्ट खेला है. ॉ

"हम लोग न्यू दिल्ली से आए हैं यहां बिहार के हाजीपुर में हम लोग ताइक्वांडो में पार्टिसिपेट करने के लिए आए हैं. हम लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था अब वेट के हिसाब से फाइट होने वाला है." -सरवन कौर, खिलाड़ी, नई दिल्ली

"मैं यहां ताइक्वांडो खेलने आई हूं, यह मेरा पहला मैच होगा जब मैं बाहर आकर खेल रही हूं. इसके पहले मैंने अपने स्टेडियम में ही डिस्ट्रिक्ट खेला है." श्री प्रज्ञा, खिलाड़ी, रोहतास

Last Updated :Jun 10, 2023, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.