ETV Bharat / state

RPF ने पार्सल के जरिए शराब तस्करी का किया भंडाफोड़, कंबल के बंडल में छुपाकर रखी गई थी बोतलें

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 11:56 AM IST

हाजीपुर आरपीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. आरपीएफ की टीम ने पार्सल के ​जरिए शराब तस्करी के खेल का भंडाफोड़ किया है. रेलवे पुलिस अब शराब तस्करों की खोजबीन में जुटी हुई है.

hajipur
हाजीपुर रेलवे स्टेशन आरपीएफ

हाजीपुर: बिहार में जब से शराबबंदी लागू हुई है, तब से ही अवैध शराब कारोबारी बिहार में शराब की खेप खपाने में जुटे हुए हैं. इसके लिए वे बिहार के सीमावर्ती राज्यों से लगातर किसी न किसी तरीके से शराब राज्य के अंदर लाने की कोशिश में जुटे हैं. शराब की खेप बिहार में लाने के लिए शायद ही कोई ऐसा तरीका हो, जिसका ​इस्तेमाल इन तस्कारों ने न किया हो. इस बार एक और नए तरीके का भंडाफोड़ हुआ है. आरपीएफ ने पार्सल के जरिए बिहार में शराब पहुंचाने के मंसूबे को इस बार विफल कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: शराब धंधेबाजों के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई, आधा दर्जन से ज्यादा भट्टियां ध्वस्त

कंबल के बंडल में छुपा रखी थी शराब की बोतलें
ये पूरा मामला हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर सामने आया. जब आरपीएफ की टीम ने पार्सल के रूप में भेजे जा रहे कंबल के बंडल को चेक किया तो उसमें से 528 बोतल शराब बरामद हुई. दरअसल हाजीपुर जंक्शन पर शहीद एक्सप्रेस के पार्सल यान से कंबल के 6 बंडल उतारे जा रहे थे. इसी दौरान आरपीएफ के जवानों को शक हुआ और बंडल की जांच कराई गई. बंडल खोलने पर उसमें से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद हुई. इस घटना के बाद आरपीएफ पुलिस की टीम पार्सल के जरिए शराब की तस्करी के खेल की पूरी पड़ताल करने में जुट गई है.

hajipur
बरामद की गई शराब

पार्सल के ​जरिए हो रही है तस्करी
इस मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर जी.एस. राणा ने बताया कि चंडीगढ़ निर्मित शराब को कंबल के बंडल में पैक कर लुधियाना से पार्सल किया गया था. यह पार्सल ट्रेन संख्या 04650 सरयू गंगा एक्सप्रेस से हाजीपुर के लिए चली थी. लेकिन ओवर कैरी होकर यह पार्सल जयनगर चला गया. फिर जयनगर से ट्रेन संख्या 04673 शहीद एक्सप्रेस से हाजीपुर वापस पहुंचा. इस पार्सल को उतारा गया, उतारने के दौरान कंबल के बंडल का वजन अधिक लगा. इसी के कारण शक हुआ तो बंडल को खोल कर चेक किया तो पता चला कि इसमें शराब की बड़ी खेप छुपाई गई है.

आरपीएफ शराब तस्करों की खोज-बीन में लगी है
उन्होंने बताया कि पार्सल के जरीए 528 बोतल विदेशी शराब भेजा जा रहा था जिसे जब्त किया गया है. बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 1,08,480 आंकी गई है. बहरहाल आरपीएफ पुलिस ने रेल पार्सल के जरिये शराब तस्करी करने वाले शराब तस्करों की तलाश के लिए पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.