ETV Bharat / state

केरल की बास्केटबॉल महिला खिलाड़ी सुसाइड केस में बड़ी कार्रवाई, ECR ने रवि सिंह को कोच पद से हटाया

author img

By

Published : May 12, 2022, 6:40 PM IST

लतीरा सुसाइड मामला
लतीरा सुसाइड मामला

बास्केटबॉल खिलाड़ी लतीरा के सुसाइड मामले में कोच को उनके पद से हटा (Ravi Singh Removed From Post of Coach) दिया गया है. हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे स्पोर्ट्स विभाग के ऑफिस सुपरीटेंडेंट संजय कुमार सुमन ने रवि सिंह के कोच पद से हटाए जाने की पुष्टि की है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली: केरल की बास्केटबॉल महिला खिलाड़ी सुसाइड केस (kerala Basketball Female Player Suicide Case) में कोच रवि सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है. महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी के सुसाइड मामले में ईसीआर ने ये बड़ी कार्रवाई की है. पटना में बास्केटबॉल खिलाड़ी ने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद मृतक खिलाड़ी के मामा ने कोच पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें- बास्केटबॉल की महिला खिलाड़ी ने फांसी लगाकर दी जान, मलयालम भाषा में सुसाइड नोट बरामद

ईसीआर ने कोच को उनके पद से हटाया: ईसीआर की और से जारी पत्र में रवि सिंह को हटाने के कारणों का उल्लेख स्पष्ट तौर से नहीं किया गया है. पत्र में लिखा गया है कि अपरिहार्य कारणों से बास्केटबॉल के कोच रवि सिंह को कोच पद हटाया जा रहा है. हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे स्पोर्ट्स विभाग के ऑफिस सुपरीटेंडेंट संजय कुमार सुमन ने रवि सिंह के कोच पद से हटाए जाने की पुष्टि की है.

रेलवे स्पोर्ट्स विभाग के ऑफिस सुपरीटेंडेंट ने की पुष्टि: रेलवे स्पोर्ट्स विभाग के ऑफिस सुपरीटेंडेंट संजय कुमार सुमन ने कहा कि बास्केटबॉल खिलाड़ी के सुसाइड की जानकारी मिलते ही सबसे पहले विभाग ने रवि सिंह को कोच पद से हटा दिया. हालांकि इस संबंध में उन्होंने विभागीय गोपनीयता का हवाला देते हुए ज्यादा जानकारी साझा नहीं किया है. हटाए जाने के संबंध में बताया कि अपरिहार्य कारणों से हटाया गया है.

लतीरा के मामा ने कोच पर लगाए थे गंभीर आरोप: बता दें कि दानापुर डीआरएम कार्यालय की कर्मचारी और बॉस्केटबॉल खिलाड़ी लतीरा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद मृतका के मामा ने पटना के राजीव नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करते हुए रेलवे पदाधिकारी और बॉस्केटबॉल कोच और मैनेजर रवि सिंह पर यौन शोषण के साथ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. हालांकि इस विषय में तब रवि सिंह ने तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया था.

केरल की रहनेवाली थी मृतक बास्केटबॉल खिलाड़ी: बास्केटबॉल की नेशनल प्लेयर 28 साल की मृतका लतीरा पटना के राजीव नगर स्थित गांधी नगर के रोड नंबर 6 में किराए के मकान में रहती थी. जहां उन्होंने खुदकुशी (National Basket Ball Player Latira Commited Suicide in Patna) की थी. किराए के मकान में लतीरा का शव बरामद किया गया था. मकान मालिक ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी. लतीरा का शव कमरे में लटका पाया गया था. कमरा अंदर से बंद था. पुलिस ने लतीरा का मोबाइल जब्त कर जांच के लिए दे दिया था. मकान मालकिन ने बताया था कि वह केरल की रहनेवाली थी.

बास्केटबॉल की नेशनल प्लेयर ने की थी सुसाइड: आत्महत्या के बाद केरल में रहने वाले उनके परिजनों को सूचना दी गई थी. परिवारवालों ने कोच पर फोन से ही आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी के आत्महत्या करने की सूचना के बाद पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय के ऑफिस में भी सनसनी फैल गई थी. हालांकि घटना के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस जांच के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- माजरा क्या है! बास्केटबॉल खिलाड़ी लतीरा के बाद उसके दोस्त अविनाश ने भी किया सुसाइड

लतीरा के दोस्त ने भी कर लिया था सुसाइड: बास्केटबॉल खिलाड़ी लतीरा की आत्महत्या के बाद उसके गहरे दोस्त अविनाश ने भी आत्महत्या कर ली (Railway Employee Avinash Commited Suicide) थी. जानकारी के अनुसार दोनों एक साथ रेलवे में काम करते थे. केरल की रहनेवाली लतीरा की पटना के राजीव नगर में आत्महत्या कर लिए जाने की खबर मिलने के बाद दानापुर डीआरएम ऑफिस में ऑडिट क्लर्क अविनाश ने भी आत्महत्या कर ली थी. पुलिस इन दोनों की आत्महत्या को लेकर भी छानबीन कर रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि क्या इन दोनों के बीच कुछ रिश्ता था या किसी दबाव में दोनों ने आत्महत्या कर ली थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.