ETV Bharat / state

माजरा क्या है! बास्केटबॉल खिलाड़ी लतीरा के बाद उसके दोस्त अविनाश ने भी किया सुसाइड

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 12:56 PM IST

रेलवे कर्मचारी अविनाश ने की आत्महत्या
रेलवे कर्मचारी अविनाश ने की आत्महत्या

बिहार के पटना से सटे दानापुर के रेलवे कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बड़ी बात यह है कि अविनाश की फांसी लगाने से पहले ही उनके साथ काम करनेवाली लतीरा ने भी राजीव नगर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना: बास्केटबॉल खिलाड़ी लतीरा की आत्महत्या के बाद उसके गहरे दोस्त अविनाश ने भी आत्महत्या कर ली (Railway Employee Avinash Commited Suicide) है. जानकारी मिली कि दोनों एक साथ रेलवे में काम करते थे. मंगलवार को केरल की रहनेवाली लतीरा की पटना के राजीव नगर में आत्महत्या कर लिए जाने की खबर मिली. मंगलवार की ही शाम दानापुर डीआरएम ऑफिस में ऑडिट क्लर्क अविनाश ने आत्महत्या कर ली. पुलिस इन दोनों की आत्महत्या को लेकर भी छानबीन कर रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि क्या इन दोनों के बीच कुछ रिश्ता था या किसी दबाव में दोनों ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल खगौल पुलिस ने अविनाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

यह भी पढ़ें- बास्केटबॉल की महिला खिलाड़ी ने फांसी लगाकर दी जान, मलयालम भाषा में सुसाइड नोट बरामद

अचानक रूम में बंद होकर लगा ली फांसीः परिजनों ने बताया कि अविनाश कुमार उर्फ सोनू (35 वर्ष) दानापुर डीआरएम ऑफिस में ऑडिट क्लर्क के रूप में पदस्थापित था. अविनाश कुमार के पिता विजेंद्र कुमार आर्मी से रिटायर हो चुके हैं. पिछले लगभग 10 वर्षों से अविनाश अपनी पत्नी 4 साल की बेटी और मां पिता के साथ द्वारिका पुरी में अपना मकान बनाकर रहता था. शाम को ड्यूटी से लौटने के बाद अविनाश अचानक रूम में बंद हो गया और फांसी लगा ली. घर के लोगों ने आनन-फानन में शोर करना शुरू कर दिया और जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो अविनाश फंदे से झूल रहा था.

राजीव नगर में लतीरा ने भी लगा ली थी फांसीः परिवार के लोग आनन-फानन में अविनाश को रेलवे अस्पताल दानापुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घर परिवार के लोगों को इस बात का अभी तक पता नहीं चल सका है कि अविनाश की आत्महत्या का कारण क्या है. कुछ लोग दबी जुबान से यह भी कह रहे हैं कि पटना के राजीव नगर में केरल की रहने वाली 23 वर्षीय लतीरा ने भी राजीव नगर अपने मकान में सोमवार देर रात फांसी के फंदे से झूल गई थी. मंगलवार को आत्महत्या की खबर लगी. चर्चा यह भी है कि बास्केटबॉल खिलाड़ी लतीरा रेलवे में डीआरएम ऑफिस में जॉब करती थी.

लतीरा और अविनाश की थी गहरी दोस्तीः चर्चा यह भी है कि बास्केटबॉल खिलाड़ी लतीरा और अविनाश के बीच गहरी दोस्ती थी. मंगलवार को ही एक तरफ केरल की रहने वाली लड़की ने राजीव नगर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरी तरफ द्वारिका पुरी दानापुर के अविनाश कुमार रेलवे के ऑडिट क्लर्क ने भी मंगलवार की शाम आत्महत्या कर ली. दोनों के एक ही दिन आत्महत्या को लेकर पुलिस इन दोनों के रिश्ते को लेकर भी छानबीन करने में जुट गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Apr 28, 2022, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.