ETV Bharat / state

हाजीपुर: सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों ने राजधानी एक्सप्रेस पर किया पथराव, घंटों बाधित रहा परिचालन

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 8:29 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 9:46 AM IST

डिब्रुगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस एक नंबर प्लेटफार्म से गुजर रही थी. आक्रोशित छात्र पहले राजधानी एक्सप्रेस को रोकने के लिए ट्रेक पर आ गए, लेकिन ट्रेन को नहीं रुकता देख ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे राजधानी एक्सप्रेस की कई एसी बोगियों की कांच टूट गई.

सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जमकर मचाया उत्पात
सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जमकर मचाया उत्पात

वैशाली: जिले के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और बाध एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ किया, जिससे स्टेशन परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

राजधानी एक्सप्रेस को रोकने की कोशिश करते आक्रोशित छात्र
राजधानी एक्सप्रेस को रोकने की कोशिश करते आक्रोशित छात्र

हजारों की संख्या में जुटे थे अभ्यर्थी
बताया जा रहा है कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए समस्तीपुर, मोतिहारी, बेतिया समेत आसपास के जिले में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिस वजह से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी स्टेशन पर जुटे थे. इस दौरान बाघ एक्सप्रेस स्टेशन पर पहुंची. जहां ट्रेन में चढ़ने के लिए अभ्यर्थियों में अफरा-तफरी मच गई. जिस कारण सैकड़ों अभ्यर्थी ट्रेन में नही चढ़ पाए और उग्र होकर बाघ एक्सप्रेस को प्लेटफार्म संख्या-4 पर रोक दिया और जमकर नारेबाजी करते रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड स्लीपर रख कर किया प्रदर्शन
उग्र अभ्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड स्लीपर रख दिया और ट्रैक पर खड़े होकर जमकर नारेबाजी करते रहे. इसी क्रम में डिब्रुगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 1 नंबर प्लेटफार्म से गुजर रही थी. आक्रोशित छात्र पहले राजधानी एक्सप्रेस को रोकने के लिए ट्रेक पर आ गए, लेकिन ट्रेन को नहीं रुकता देख ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे राजधानी एक्सप्रेस की कई एसी बोगियों की कांच टूट गई. उग्र अभ्यर्थियों के हिंसात्मक विरोध-प्रदर्शन की वजह से रेल परिचालन घंटों बाधित रहा.

ट्रेन पर पत्थरबाजी करते छात्र
ट्रेन पर पत्थरबाजी करते छात्र

परीक्षा के लिए राज्य भर में बनाए गए हैं 550 केंद्र
गौरतलब है कि आज बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा है. जिसके लिए राज्य भर में बनाए 550 केंद्र बनाए गए हैं. हैरानी की बात ये है कि जिला प्रशासन परीक्षा की बात जानकर भी अंजान रहा. रेलवे स्टेशनों पर अभ्यर्थियों के लिए किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं किया गया था. जिस वजह से कई छात्र जान जोखिम में डालकर यात्रा करते नजर आए. हालांकि अभ्यार्थियों के उग्र विरोध-प्रदर्शन के बाद रेल प्रशासन बैकफुट पर आकर हाजीपुर से समस्तीपुर तक जाने के लिए एक लोकल ट्रेन दिया, जिसके बाद अभ्यर्थी शांत हुए और धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई.

रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड स्लीपर रख ट्रैक को जाम करते उग्र छात्र
रेलवे ट्रैक पर सीमेंटेड स्लीपर रख ट्रैक को जाम करते उग्र छात्र
Intro:हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया है भारी संख्या में जुटे अभ्यर्थियों ने डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर जमकर पथराव किया जिसके चलते राजधानी एक्सप्रेस के कई बोगियों के शीशे चकनाचूर हो गए।


Body:दरअसल सिपाही भर्ती परीक्षा समस्तीपुर, मोतिहारी, बेतिया समेत दर्जनों जिला में देने जाने के लिय हजारों अभ्यर्थी हाजीपुर स्टेशन पर पहुचे कई घंटों के इन्तेजार के बाद बाघ एक्सप्रेस हाजीपुर स्टेशन पर पहुची जहां ट्रेन में चढ़ने के लिए अभ्यर्थियों में अफरा तफरी मच गई जिस कारण सैकड़ो अभ्यर्थी ट्रेन में नही चढ़ पाए जिस कारण अभ्यर्थियों ने बाघ एक्सप्रेस को प्लेटफार्म संख्या 4 पर रोक दिया और रेलवे ट्रैक पर रेलवे लाइन का सीमेंटेड स्लीपर रख दिया और जम कर हंगामा करने लगे इसी बीच एक नंबर प्लेट फार्म पर डिब्रु गढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन आ गई जिस के बाद आक्रोशित छात्र पहले राजधानी रोकने के लिए ट्रेक पर आ गए लेकिन ट्रेन नही रुकता देख छात्र राजधानी पर पथराव शुरू कर दिया जिस कारण राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के कई बोगी की सीसा चकनाचूर हो गई उस के बाद अभ्यार्थी बाघ एक्सप्रेस पर भी हमला बोल दिया जिसके चलते ट्रेन स्टेशन पर घंटों रुकी रही वही तस्वीरों के जरिए देख सकते हैं ट्रेन में किस कदर चढ़ने के लिए सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी  गूथम गुत्थी करने में लगे हैं बाघ एक्सप्रेस ट्रेन में आवश्यकता से अधिक छात्रों की हुजूम चढ़े नजर आए अभ्यर्थियों के हंगामे के कारण आम रेल यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी जान जोखिम में डाले ट्रेन के कई बोगियों के पायदान पर खड़े नजर आए तो कुछ अभियार्थी ट्रेन के जंगला से ट्रेन में प्रवेश किया दरअसल यह सभी सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों को बेतिया मोतिहारी समस्तीपुर समेत कई जगहों में कल होने वाले सिपाही भर्ती की परीक्षा में शामिल होना है इसको लेकर हाजीपुर स्टेशन पर अचानक सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों का भारी जमावड़ा हो गया और जमकर हंगामा हुआ वही रेल पुलिस बैकफुट पर नजर आई।


Conclusion:हालांकि बाद में रेलवे प्रशासन द्वारा छात्रों की मांग पर समस्तीपुर तक जाने के लिए एक लोकल ट्रेन दिया गया तक जाकर आक्रोश छात्रों का गुस्सा शांत हुआ तब जा कर घंटो बाद ट्रेन अपने गंतत्व स्थान के लिए प्रस्थान किय।


बाइट -- रमेश कुमार सिपाही भर्ती अभ्यर्थी।

पीटीसी

Last Updated :Jan 12, 2020, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.