हाजीपुर में ट्रैफिक जाम के चलते सड़कों पर रेंगती रही गाड़ियां, घंटों फंसे रहे मरीज वाहन

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 9:01 PM IST

हाजीपुर शहर में लगा ट्रैफिक जाम

वैशाली जिले का मुख्यालय हाजीपुर में ट्रैफिक जाम (Traffic Jam In Hajipur) से लोग काफी परेशान हैं. जिंदगियां सड़कों पर सिसक रही है. रोज की ये समस्या आदत बनती जा रही है. गुरुवार को कई मरीज वाहन और फायर बिग्रेड की गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रही, लेकिन जिला प्रशासन इस विषय पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

वैशाली (हाजीपुर): हाजीपुर इन दिनों जाम का पर्याय बनकर रह गया है. आप शहर के किसी भी रास्ते पर निकलें, आपको महज एक किलोमीटर जाने में घंटों समय लग सकते हैं. शहर में अतिक्रमण, चलंत फुटपाथी दुकानों की अधिकता, पार्किंग का अभाव और गाड़ी चालकों द्वारा ट्रैफिक रूल फॉलो नहीं करने के कारण रोजाना हाजीपुर में जाम की समस्या (Traffic Jam In Hajipur) हो जा रही है.

ये भी पढ़ें:बगहा: चीनी मिल शुरू होते ही होने लगा सड़क जाम, सुबह शाम गन्ना लदे वाहनों की शहर में नहीं होगी एंट्री

सड़क जाम से लोग परेशान (People Upset Due To Road Jam) हैं. गुरुवार को हाजीपुर शहर में जाम के कारण अति आवश्यक सेवाओं में शामिल स्वास्थ्य सेवा और फायर बिग्रेड की गाड़ियां कई घंटों तक जाम में फंसी रही. वहीं लोगों का कहना है कि रॉन्ग साइड में गाड़ी लेकर चले आने से जाम लगता है. इसके साथ ही सड़क के किनारे बने फुटपाथ पर जबरदस्त तरीके से अतिक्रमण किया हुआ है. इससे भी जाम की स्थिति उत्पन्न होती है.

हाजीपुर शहर में लगा ट्रैफिक जाम

इतना ही नहीं मरीजों को भी हॉस्पिटल और जांच घर तक जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. शहर के सुभाष चौक के चारों ओर गुरुवार को भयंकर जाम की स्थिति बनी रही. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. ईटीवी भारत के संवाददाता जब जाम स्थल पर पहुंचे तो वहां का नजारा कुछ और ही था. एक मरीज ई-रिक्शा में बैठकर अपने घर से महज 400 मीटर की दूरी पर अल्ट्रासाउंड के लिए जा रही थी, जो पिछले 2 घंटे से जाम में फंसी दिखाई पड़ी. पूछे जाने पर ई-रिक्शा के ड्राइवर ने कहा कि वह पिछले 2 घंटे से जाम में फंसे हैं. वहीं मरीज के परिजन ने भी अपनी परेशानी बताई. शहर में सड़क जाम को लेकर कोई भी अधिकारी बयान देने के लिए तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें:बेतिया में पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम, समर्थकों ने की छोड़ने की मांग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.