बेतिया में पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम, समर्थकों ने की छोड़ने की मांग

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 9:00 PM IST

Protest in Bettiah

बेतिया में मुखिया प्रत्याशी सलमा खातून पति इमाम हसन की गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान समर्थकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बात दें कि सेक्टर मजिस्ट्रेट से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने इमाम हसन को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

पश्चिम चंपारण (बेतिया): विगत दिनों सेक्टर मजिस्ट्रेट (Sector Magistrate) से मारपीट मामले में पुलिस ने मुखिया प्रत्याशी सलमा खातून पति इमाम हसन को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद सैकड़ों समर्थकों ने नरकटियागंज साठी-बेतिया मुख्य मार्ग स्थित रायबरवा नहर के पास आगजनी कर सड़क को जाम (Road Jam) कर दिया. इस आगजनी के कारण करीब डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा. इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. हालांकि, पुलिस की सूझबूझ से यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें - आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा था मुखिया प्रत्याशी, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने रोका तो की मारपीट

बता दें कि विगत दिनों लौरिया प्रखंड के पंचायत चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उलंघन को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट से मारपीट की घटना घटित हुई थी. जिसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार तिवारी ने साठी थाने में आवेदन सौंपकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई थी. जिसके आलोक में साठी पुलिस ने नामजद अभियुक्त प्रतयाशी पति इमाम हसन को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम

पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी को लेकर सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने आगजनी कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबारी करने लगे. साथ ही समर्थकों ने गिरफ्तार इमाम हसन को छुड़ाने की मांग करने लगे. वहीं, आगजनी और जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस आक्रोशित लोगों से बातचीत करने पहुंचे. जहां पर काफी मशक्कत के बाद भी समर्थक पुलिस के साथ नोक झोंक पर उतारू थे. इस दौरान एसडीपीओ के साथ अन्य थानों की पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया. जिसके बाद यातायात बहाल हुआ.

बात दें कि थाने में दिये गये आवेदन में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया था कि साठी पंचायत में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुखिया प्रत्याशी सलमा खातून पति इमाम हसन अपने समर्थकों के साथ आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते हुए जुलूस निकाला था. इसी दौरान दुमदुमवा में उक्त मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के जुलूस निकालने को लेकर पूछा गया तो उनके समर्थक उलझ पड़े और मारपीट करने लगे. जिसकी सूचना निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ आदित्य दीक्षित लौरिया को दी गयी है. वहीं, बीडीओ से बात करने के दौरान उक्त मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आग बबूला हो गए और जानलेवा हमला कर दिए.

यह भी पढ़ें - मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड: आरोपी थानाध्यक्ष और ASI डीएमसीएच में भर्ती, पुलिस एसोसिएशन ने की निष्पक्ष जांच की मांग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.