ETV Bharat / state

Vaishali News : 1 जनवरी को पार्टी के लिए पैसे की चोरी के दौरान जीजा-साला ने की थी महिला की हत्या

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 9:29 PM IST

महिला हत्याकांड में एक गिरफ्तार
महिला हत्याकांड में एक गिरफ्तार

Vaishali News वैशाली में 31 दिसंबर को हुए महिला हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बताया कि 1 जनवरी को पार्टी मनाने के लिए पैसे की चोरी करने महिला के घर में जीजा और साला घुसे थे. इसी दौरान महिला की नींद खुल गई और पहचान की डर से उसकी हत्या कर दी गई.

वैशाली में महिला हत्याकांड का खुलासा

वैशाली: बिहार के वैशाली में गहरी नींद से उठ कर चोरों की पहचान करना एक महिला के मौत (female murder case in Vaishali) का सबब बन गया. घर में रुपए चोरी करने घुसे दो चोरों ने महिला की हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी क्योंकि महिला ने उन दोनों को पहचान लिया था. 1 जनवरी 2023 की पार्टी मनाने के लिए जीजा और साला ने पड़ोस में अकेली रहने वाली महिला के घर चोरी करने का प्लान बनाया था. इस प्लान के तहत 31 दिसंबर को दोनों महिला के घर चोरी करने घुसे थे. लेकिन इसी बीच महिला की नींद खुल गई और वह शोर मचाने लगी. पहचान होने के डर के कारण दोनों ने मिलकर महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- Crime News: वैशाली में अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

महिला हत्याकांड का खुलासा: इस मामले का खुलासा तब हुआ जब हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि, दूसरा आरोपी पहले से ही अन्य मामले में जेल में है. जिसे रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. हाजीपुर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने हाजीपुर समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि 31 दिसंबर 2022 की रात लालगंज थाना क्षेत्र के प्रेमगंज में सीता देवी की हत्या कर दी गई थी. सीतादेवी घर में अकेली रहती थी. इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए लालगंज थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.

तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी गिरफ्तार: एसडीपीओ ने बताया कि 'गठित पुलिस टीम ने मानवीय और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर हत्याकांड के आरोपी गेना लाल को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त गेना लाल ने पुलिस के द्वारा पूछताछ किए जाने में बताया कि उसका ससुराल प्रेमगंज में छोटे लाल शर्मा के यहां है. वह अपने ससुराल में ही रहता था. गेंनालाल अपने साला बंटी कुमार (जो कि एक पेशवर चोर है) के साथ 1 जनवरी 2023 की पार्टी मनाने के लिए पैसा व्यवस्था करने के संदर्भ में बोला कि सीता देवी घर में अकेली रहती है. उसी के घर में चल कर पैसा चुराते हैं. इसके बाद 31 जनवरी 2022 की रात्रि में गेना लाल अपने साला बंटी कुमार के साथ सीता देवी के घर में प्रवेश कर रुपया चोरी करने लगा.

पहचान के डर से दोनों ने की हत्या: दोनों के चोरी करने के दौरान सीता देवी जग गई और चोरी का विरोध करने लगी. जिस पर दोनों चाकू से हमला कर सीता देवी की हत्या कर दी और मृतका का एक ढोलना और 35 सौ रुपया चोरी कर फरार हो गया. घटना के बाद 14 जनवरी 2023 को एक चोरी के कांड में बंटी कुमार को लालगंज थाना द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. बता दें कि मृतिका सीता देवी के पति का पहले ही देहांत हो चुका था और उनका पुत्र नेपाल में रहता था. जबकि सीता देवी गांव में अकेली रहती थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"लालगंज थाना क्षेत्र में सीतादेवी नाम की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी. उस संदर्भ में लालगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. उसी टीम ने मानवीय और तकनीकी जांच के आधार पर एक आरोपी गेना लाल को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया है. उसने बताया है कि उसका एक साला बंटी भी हत्याकांड में संलिप्त था. उसके द्वारा बताया गया कि साला उनका चोर है और वह ससुराल में रहता था. उन लोगों ने प्लान बनाया था कि 1 जनवरी को पार्टी मनाया जाएगा इसके लिए जो महिला अकेले रहती थी, उसके घर में घुस गया और उसका रखा पैसा चोरी करने लगा."- ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, हाजीपुर

"जब महिला की नींद खुल गई और वह शोर मचाने लगी तो पहचान होने के डर से उसकी हत्या कर दी गई थी और उसका 3500 सौ रुपया और गला में पहना एक लॉकेट चोरी कर लिया गया था. इसमें बंटी पहले से ही एक अन्य अपराधिक मामले में जेल में बंद है. पुलिस उसको डिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पकड़ाया दीनानाथ तो पहले भी शराब कांड में जेल जा चुका है. उसका भी अपराधिक इतिहास है और इसका साला बंटी भी चोरी के 2 केस में जेल जा चुका है." - ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ, हाजीपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.