वैशाली में विद्यालय बना मदिरालय! पुलिस ने जब्त की 140 कार्टन विदेशी शराब

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 4:33 PM IST

वैशाली में स्कूल से शराब बरामद

वैशाली में एक स्कूल के कमरे से विदेशी शराब की बड़ी खेप (Liquor Recovered from School in Vaishali) बरामद हुई है. हैरत की बात ये है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक और आदेशपाल को पता ही नहीं कि उनके विद्यालय के कमरे को शराब का गोदाम बना दिया गया है. जहां से शराब बरामद हुई, वह एक वित्तरहित विद्यालय है. स्कूल के कमरे से 140 कार्टन विदेशी शराब मिली है.

वैशाली: बिहार के वैशाली में शराब माफियाओं ने एक स्कूल को शराब का गोदाम बना रखा था. पुलिस ने स्कूल में छापा मारकर विदेशी शराब की बड़ी खेप (Large Consignment of Liquor Recovered) बरामद की. पुलिस को यहां से विदेशी शराब की 140 कार्टन बरामद हुई. यह स्कूल जहां से पुलिस को इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिली, एक वित्तरहित विद्यालय है. यह मामला जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक वृंदावन गांव स्थित संसारो रामरती उच्च विद्यालय का है.

ये भी पढ़ेंः विश्वकर्मा पूजा के मौके पर डोर टू डोर सप्लाई कर रहे थे शराब, ऑर्डर पूरा करने से पहले ही..

स्कूल का ताला तोड़कर रख दी शराबः शराब कारोबारियों का दुस्साहस ऐसा है कि विद्यालय के कमरे में शराब रखने के लिए धंधेबाजों ने विद्यालय का ताला तोड़कर अपना ताला लगा दिया था. खंजाहाचक वृंदावन गांव स्थित संसारो रामरती उच्च विद्यालय के आदेशपाल सुबह जब विद्यालय पहुंचा तो देखा कि विद्यालय के जिस कमरे का इस्तेमाल कबाड़ रखने के लिए किया जाता है. उस कमरे में लगा विद्यालय का ताला तोड़कर नया ताला लगा दिया गया है. इसकी सूचना आदेशपाल ने प्रधानाध्यापक को दी और प्रधानाध्यापक ने विद्यालय पहुंचते ही इसकी सूचना स्थानीय मुखिया और अन्य लोगों को दी. इसके बाद लालगंज थाना को सूचना दी गई.

आदेशपाल ने दी कमरे में दूसरा ताला लगे होने की सूचनाः सूचना मिलने के बाद पुलिस भी विद्यालय पहुंची और जब ताला खोला तो कमरे में भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी. पुलिस ने जब शराब के कार्टन निकलना शुरू किया तो एक के बाद एक कुल 140 कार्टन शराब कमरे से बरामद की गई. इसे लालगंज थाना की पुलिस ने कब्जे में लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इस विषय मे स्कूल के प्रधानाध्यापक पवन कुमार शुक्ला ने बताया कि मेरे आदेशपाल ने मुझे खबर दी कि एक रूम का ताला कटा हुआ है और दूसरा ताला लगा हुआ है. इसके बाद मैं यहां आया और दूसरा ताला लगा हुआ देखा तो स्थानीय लोगों को खबर दी. फिर थाना को फोन किया. यह एक वित्त रहित संस्थान है. सात वर्षों से अनुदान लंबित है. आदेशपाल कभी-कभी सोने घर चला जाता है. एक दिन पहले शाम तक हम लोगों का ताला लगा हुआ था. मैंने ही पुलिस को और स्थानीय प्रतिनिधि को सूचना दी है.

"सूचना के आधार पर स्कूल में आय तो यहाँ ताला लगा हुआ था. तोड़ कर अंदर देखे तो कार्टून में शराब रक्खा हुआ था. स्कूल से शराब बरामद हुआ है" - ब्रजेश कुमार, एसआई, लालगंज थाना

"हम स्कूल आए तो देखें दो ताला लगा हुआ है और मेरे पास मोबाइल नहीं था तो हम सर के पास चले गए बताने. इसके बाद सर लोगों को बताए हैं पुलिस आई है ताला टूटा है तो अंदर से शराब बरामद हुआ है" - गजेंद्र कुमार, आदेशपाल

कमरे से भारी मात्रा में शराब बरामदः मौके पर पहुंचे लालगंज थाना के दरोगा ब्रजेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर स्कूल में आया तो यहां ताला लगा हुआ था. ताला तोड़ कर अंदर देखा तो कई कार्टन में शराब रखा हुआ था. स्कूल के कमरे से शराब बरामद हुई है. जबकि स्कूल के आदेश पाल गजेंद्र कुमार ने कहा कि हम स्कूल आए तो देखें दो ताला लगा हुआ है और मेरे पास मोबाइल नहीं था तो हम सर के पास बताने चले गए. इसके बाद सर ने लोगों को बताया.



"हमारा आदेशपाल हमको खबर किया कि एक रूम का ताला कटा हुआ है और दूसरा ताला लगा हुआ है जिसके बाद मैं आया और दूसरा ताला लगा हुआ देखा तो स्थानीय लोगों को खबर किया और फिर थाना को फोन किया. यह 1 वित्त रहित संस्थान है 7 वर्षों से अनुदान लंबित है. आदेशपाल कभी-कभी सोने घर चला जाता है. 1 दिन पहले शाम तक हम लोगों का ताला लगा हुआ था. मैंने ही पुलिस को और स्थानीय प्रतिनिधि को सूचना दी है" - पवन कुमार शुक्ल, प्रधानाध्यापक

ये भी पढ़ेंः Vaishali: केले के पत्ते के नीचे ले जाया जा रहा था 438 कार्टन विदेशी शराब, पुलिस ने ऐसे किया बरामद

Last Updated :Sep 21, 2022, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.