ETV Bharat / state

कृष्णा ज्वेलर्स लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 300 ग्राम सोना और 27 किलो चांदी भी बरामद

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 7:56 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

टॉप 5 अपराधियों की लिस्ट में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार किया गया. कृष्णा ज्वेलर्स लूटकांड का मास्टरमाइंड सहित कई लूटकांड में फरार कुख्यात चंदन सोनार सहित तीन को हिरासत में लिया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली: पुलिस ने टॉप 5 अपराधियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. कृष्णा ज्वेलर्स लूटकांड का मास्टरमाइंड सहित कई लूटकांड में फरार रहने वाला कुख्यात चंदन सोनार के साथ तीन लोगों को हिरास्त में लिया गया है. पुलिस ने लूटा गया 27 किलो से ज्यादा चांदी, तीन सौ ग्राम के करीब सोना, तीन देशी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस और 43 हजार से ज्यादा नगद रुपया बरामद किया है.

पढ़ें-कई जिलों में सोना लूटकांड का मास्टरमाइंड विकास झा गिरफ्तार


कई लूट कांड को दिया था अंजाम: वैशाली सहित कई जिलों में लूट कांड को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ चंदन सोनार को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. चंदन सोनार वैशाली पुलिस के टॉप 5 की सूची में शामिल था. हाजीपुर के महुआ में दो जून को कृष्णा ज्वेलर्स दुकान में हुए लूटकांड में वैशाली पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसके तहत एसपी द्वारा गठित विशेष टीम ने कुख्यात चंदन सोनार सहित तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस टीम ने इनके पास से लूटा गया लगभग 28 किलो चांदी और लगभग तीन सौ ग्राम सोना बरामद किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा और 7 कारतूस सहित 43 हजार रुपया नगद बरामद किया है.

तीन आपराधिक गिरोह को मिलाकर घटना को दिया अंजाम: लूटकांड का मास्टरमाइंड चंदन सोनार है, जिसने तीन आपराधिक गिरोह को मिलाकर कृष्णा ज्वेलर्स लूटकांड की साजिश रची थी. बता दें कि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में 14 लोगो को गिरफ्तार किया है. जिसमें लूट की घटना को अंजाम देने के अलावा आभूषण खरीदने वाले, बेचने वालों से लेकर लाइनर तक शामिल हैं. चंदन सोनार का पुराना आपराधिक इतिहास है और लगभग ढाई साल पहले वह जेल से आया था, जिसके बाद से कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

11 लोग गए जेल: इस मामले में गारह लोग जेल जा चुके थे जिनसे करीब 13 किलो चांदी और सोना बरामद किया गया था. उसी क्रम में घटना के मास्टरमाइंड को एसटीएफ की सहायता से पकड़ा गया है. मास्टरमाइंड के गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर 27 किलो 300 ग्राम चांदी, 273 ग्राम सोने की रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी चांदी की 40 किलो से अधिक और कुल सोने की रिकवरी करीब सवा 7 सौ ग्राम हुई है.

"इस मामले में गारह लोग जेल जा चुके थे जिनसे करीब 13 किलो चांदी व सोना बरामद किया गया था. उसी क्रम में घटना का मास्टरमाइंड को एसटीएफ की सहायता से पकड़ा गया है. मास्टरमाइंड के गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर 27 किलो 300 ग्राम चांदी, 273 ग्राम सोना और रिकवरी हुआ है. कुल रिकवरी चांदी की 40 किलो से अधिक और कुल सोने की रिकवरी करीब सवा 7 सौ ग्राम सोना हुआ है. घटना का मास्टरमाइंड चंदन सोनार समस्तीपुर का रहने वाला है. इसके साथ दो अन्य को पकड़ा गया है. इसकी निशानदेही पर समस्तीपुर जिले से जहां समान को बेचा था बरामद किया गया है. वहां भी गिरफ्तारी की गई है. यह बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली है. हमाने टॉप फाइव में शामिल अपराधी को पकड़ा है. इसका लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है यह बेगूसराय बैंक लूट, समस्तीपुर लूट सहित पहले भी कई लूट कांड कर चुका है, वैशाली जिले में चार लूट कांड में वांटेड चल रहा था" - मनीष ,एसपी वैशाली

समस्तीपुर का है मास्टरमाइंड: घटना का मास्टरमाइंड चंदन सोनार समस्तीपुर का रहने वाला है. इसके साथ दो अन्य को पकड़ा गया है. उन्होंने रेकी कर घटना को अंजाम दिया था. इसकी निशानदेही पर समस्तीपुर जिले से जहां समान को बेचा था वापस बरामद किया गया है. वहां भी गिरफ्तारी की गई है. टॉप फाइव में शामिल अपराधी को पुलिस ने पकड़ा है. इसका लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है यह बेगूसराय बैंक लूट, समस्तीपुर लूट सहित पहले भी कई लूट कांड कर चुका है, वैशाली जिले में चार लूट कांड में वांटेड चल रहा था.

पढ़ें- लूट की नीयत से पेट्रोल पंप पर पहुंचे बदमाशों ने मालिक पर चलाई गोली, पंपकर्मियों ने 1 को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.