ETV Bharat / state

Vaishali News : स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट, एक बच्चे का सिर फूटा

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 8:01 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक एक तरफ सूबे के स्कूलों की दशा सुधारने निकले हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में बच्चे आपस में झगड़कर एक-दूसरे का सिर फोड़ रहे हैं. दरअसल, वैशाली के एक सरकारी विद्यालय में आठवीं कक्षा के छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई. इसमें एक छात्र का सिर फूट गया. पढ़ें पूरी खबर..

हेडमास्टर का बयान

वैशाली : बिहार के वैशाली में सरकारी स्कूल के बच्चों में मारपीट हो गई. इसमें एक बच्चे का सिर फूट गया. इस पर विद्यालय के हेडमास्टर का कहना है कि उन्हें कुछ नहीं पता, क्योंकि टिफिन टाइम में बच्चे स्कूल से बाहर लड़े थे. अब सवाल यह उठता है कि स्कूल टाइम में बच्चे स्कूल से बाहर कैसे गए? इस पर हेडमास्टर का जवाब था कि स्कूल में जगह ही नहीं है तो बच्चे टिफिन में बाहर खेलने चले जाते हैं. ऐसे में केके पाठक के स्कूल सुधार अभियान की वैशाली में हवा निकलती नजर आ रही.

ये भी पढ़ें : Vaishali News: बच्चों को स्कूल में बंद करनेवाले गुरुजी पर गिरी गाज, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया सस्पेंड

छात्रों के दो गुटों में हुई थी मारपीट : दरअसल, बिदुपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुतबपुर खालसा में छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया. कक्षा आठ में पढ़ने वाले एक छात्र को उसी की कक्षा के कुछ छात्रों ने मिलकर खूब पीटा. इसी मारपीट में एक बच्चे का सिर फूट गया. इस बाबत पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बात की गई तो उन्हें यह तक पता नहीं था कि किस बच्चे के सिर में चोट लगी है. हेडमास्टर रामकृष्ण ने बताया कि टिफिन का टाइम था सभी बच्चे बाहर खेलने गए हुए थे.

"टिफिन टाइम था तो लड़का सब बाहर निकला हुआ था. हम लोग यहां पर समिति के बैठक के लिए नोटिस कर रहे थे. सारा बच्चा बाहर निकला हुआ था क्योंकि खेलने का जगह मेरे पास नहीं है. इसलिए बच्चा बाहर खेलता है". - रामकृष्ण,प्रिंसिपल

स्कूल में बच्चों को देखने वाला कोई नहीं : इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल बच्चे बाहर खेलते रहते हैं. इसी में बच्चों के बीच कहासुनी हो जाती है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. वहीं स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के खेलने की भी कोई व्यवस्था नहीं है. इस वजह से अनुशासनहीनतावश ऐसी घटनाएं होती रहती है. घटना की बाबत स्थानीय युवक अभय कुमार ने बताया कि हमलोग बैठे हुए थे तभी देखे की लड़का सब स्कूल से बाहर जाने लगा. पूछने पर पता चला कि दो छात्र आपस में में लड़ गया है. इसमें एक का सिर फट गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.