ETV Bharat / state

वैशाली में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 12:29 PM IST

वैशाली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौके पर ही मौत (Farmer death in Vaishali) हो गयी. मृतक नाम चंद्रशेखर सिंह बताया जाता है. वह सूखी लकड़ियों को बारिश में भीगने से बचाने के लिए व्यवस्थित कर रहे थे. इसी दौरान वे आकाशीय बिजली के शिकार हो गये. बुधवार सुबह से ही बिहार के कई जिलों में बारिश (Rain in Bihar) हो रही है.

वैशाली
वैशाली

वैशाली: बिहार में वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत (Farmer dies due to lightning in Vaishali) हो गयी. मृतक का नाम चंद्रशेखर सिंह (50 वर्ष) बताया जाता है. इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवारई में जुट गयी. सूखी लकड़ियों को बारिश से बचाने के लिए व्यवस्थित करने के दौरान यह हादसा हुआ. मौके पर ही चंद्रशेखर सिंह की मौत हो गयी. बताया जाता है कि चंद्रशेखर सिंह सूखी लकड़ियों को बारिश में भीगने से बचाने के लिए उसे व्यवस्थित कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: वैशाली में तेज रफ्तार पिकअप ट्रक से जा भिड़ी, चालक को बचाने के लिए घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन

लकड़ियों को चूल्हा जलाने के लिए रखा गया था. बारिश में भीगते हुए चंद्रशेखर सिंह लकड़ियों को बाहर से लाकर सुरक्षित जगहों पर रख रहे थे. इसी बीच जोरदार गरज के साथ बिजली चमकी और उन पर आ गिरी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पूरा शरीर झुलस गया. इस घटना के चलते गांव में मातम पसरा हुआ है. स्थानीय लोगोंने ने बताया कि घर से थोड़ी दूरी पर मवेशियों के लिए एक बथान बनाया हुआ था. इसमें रहकर चंद्रशेखर सिंह मवेशियों को चारा खिलाते थे. इसी दौरान बारिश में सामान सहेजने गए और आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. बताया गया कि बिजली गिरने से मौत की पुष्टि के बाद आपदा प्रबंधन से मुआवजे की राशि मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें: कोविड को लेकर पूर्व मध्य रेलवे सतर्क, यात्रियों से नियमों को पालन करने की अपील

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.