ETV Bharat / state

बहन ने चचेरे भाई से शादी की थी, नाराज साले ने कर दी जीजा की हत्या

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 7:39 PM IST

बिहार के वैशाली में एक भाई ने बहन के पति की गोली मारकर हत्या (Murder In Vaishali) कर दी. जिले के हथसारगंज गांव की घटना है. फिलहाल पुलिस मामले की जाच कर ही है.

वैशाली में युवक को मारी गोली
वैशाली में युवक को मारी गोली

वैशालीः बिहार के वैशाली में एक युवक को उसके ही साले ने गोली (Murder in Love marriage dispute in Vaishali) मार दी. गोलीबारी की इस घटना में युवक रंजन (Criminal Shot Youth In Vaishali) को चार गोली लगी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद घायल युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मामला नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज का है. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब युवक बाइक से दुकान जा रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने घर से कुछ ही दूरी पर उसे गोलियों से भून डाला.

ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी में जमीन विवाद में अधेड़ को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

चचेरे भाई से लड़की ने किया था प्रेम विवाह : घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर राघव दयाल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया है. घायल की पत्नी काजल ने अपने सगे भाई पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए बताया है कि उसने पांच साल पहले अपने चचेरे भाई से प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद से अपने दो बच्चों को लेकर वो अलग रह रही थी. उसका पति रंजन स्टेशन के पास स्थित एक हार्डवेयर दुकान में काम करता है, जहां जाने के लिए वह अपनी बाइक से निकला ही था कि घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया.

वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस: वहीं, घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले शख्स ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वह गए थे. तो उन्होंने जख्मी को गिरा हुआ देखा जिसके बाद इंसानियत के नाते उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. मौके पर जांच करने पहुंचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. एक युवक को गोली मारा गया है. गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है.

"हथसरगंज में गैस गोदाम ऑफिस के पास मोड़ पर एक लड़का बाइक से जा रहा था. कुछ अपराधियों ने उसे गोली मारी है. गोली गर्दन में और अन्य जगहों पर लगी है. स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. मौके से कारतूस का खोखा बरामद किया गया" - राघव दयाल, सदर एसडीपीओ



Last Updated :Jul 1, 2022, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.