ETV Bharat / state

Watch Video : वैशाली में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, भैंस खोलने में देरी हुई तो मार दी गोली

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 6:11 PM IST

वैशाली में जमीन विवाद को लकेर दो पक्षों के बीच हुई झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पिस्तौल से गोली चलाता हुआ दिख रहा है शख्स. जिसने एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस गोली चलाने वाले शख्स की पहचान करने में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग
वैशाली में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग

वैशाली में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग

वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. इसका अंदाजा एक वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. वायरल वीडियो दो पक्षों में झड़प का बताया जा रहा है. जिसमें ईंट पत्थर चलने के साथ पिस्तौल से गोलियां भी चलाई जा रही है. वीडियो में एक शख्स गोली चलाता हुआ दिख रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस गोली चलाने वाले शख्स की पहचान करने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Vaishali Crime: जमीन विवाद में दबंगों ने गर्भवती महिला को पीटा, घर में लूटपाट के बाद लगा दी आग

वैशाली में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग: घटना वैशाली के नगर थाना क्षेत्र स्थित रामचौरा मंदिर के पास की है. जहां बीते बुधवार को दो पक्ष जमीन पर कब्जा करने के लिए आपस में भिड़ गये थे. भैंस खोलने में देरी हुई तो एक पक्ष के लोगों ने गोली मारकर एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया था. गोली व्यक्ति के पेट में लगी है. जख्मी की पहचान महेश पासवान के रूप में की गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी के बयान के आधार पर नगर थाना में मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

युवक की पहचान में जुटी पुलिस: वहीं सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि रामचौरा नगर थाना क्षेत्र में पड़ता है जहां एक जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई है. जिसमें व्यक्ति व्यक्ति को गोली लग गई है. उन्होंने बताया कि अब सोशल मीडिया पर गोली चलाता हुआ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस फायर कर रहे युवक की पहचान में जुट गई है. इस मामले में नामजद एफआईआर किया गया.

"रामचौरा नगर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई है. जिसमें व्यक्ति व्यक्ति को गोली लग गई है. उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में नामजद एफआईआर किया गया. उसमें एक वीडियो भी हम लोगों को मिला है. उसमें हम लोग पहचान कर रहे हैं उस व्यक्ति का जो आर्म्स लिए हुए हैं. इस मामले जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह हम लोग करेंगे." -ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.