ETV Bharat / state

नीतीश सरकार पर BJP सांसद का हमला, बोले- 'बिहार सरकार है खेल के प्रति उदासीन'

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 8:38 PM IST

बीजेपी सांसद अजय निषाद (BJP MP Ajay Nishad) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार सरकार खेल के प्रति उदासीन है. एसोसिएशन को ग्राउंड उपलब्ध करवाना सरकार की जिम्मेवारी है. खेल में जितने भी एसोसिएशन हैं, उसमें काफी राजनीति है. उन्होंने नीतीश सरकार को हरियाणा सरकार से सीखने की नसीहत भी दी.

बीजेपी सांसद अजय निषाद
बीजेपी सांसद अजय निषाद

वैशाली: बीजेपी सांसद अजय निषाद ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा (BJP MP Ajay Nishad targeted Nitish government) है. आईपीएल में चुने गए अनुनय के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे अजय निषाद ने साफ तौर पर कहा कि राज्य सरकार खेल के प्रति उदासीन है. एसोसिएशन को ग्राउंड उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है. खेल में जितने भी एसोसिएशन है उसमें भी राजनीति बहुत है. लोग आपस में काफी खींचतान करते हैं. प्लेयर परेशान रहता है. उसको भी एक स्पष्ट नेतृत्व के हाथ में सौंपने का सरकार को काम करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- IPL Auction 2022: वैशाली के अनुनय ने मनवाया बिहार की प्रतिभा का लोहा, राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा

हरियाणा सरकार के द्वारा किए गए काम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ''देखें हरियाणा में किस तरीके से खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं. एशियाड से लेकर सभी जगह रिकॉर्ड बना रहे हैं. सभी खेलों में आगे बढ़ रहे हैं. हरियाणा में जब खिलाड़ी जीत कर आते हैं तो उनको प्रोत्साहन राशि में एक करोड़, दो करोड़ रुपए दिए जाते हैं. इस तरह बिहार में भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि मिलनी चाहिए.''

हाजीपुर में ग्राउंड के सवाल पर अजय निषाद ने कहा कि इस पर हम लोग प्रयास करेंगे. हाजीपुर में खेल जगत में कुछ ऐसा काम जरूर करेंगे, जिससे आने वाले समय में लोग हमको याद कर सकें. वहीं, अनुनय के आईपीएल में सिलेक्शन होने पर अजय निषाद ने कहा कि यह वैशाली जिले के लिए बेहद गौरव की बात है. इससे पहले वैशाली जिले का जो क्रिकेट था उसकी खास पहचान नहीं थी. हम लोग खेलते थे लेकिन कभी कोई आगे नहीं बढ़ाता था. लेकिन जब से हम लोग आए हैं तब से लगातार कुछ न कुछ अच्छा हो रहा है.

वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग से आने वाले अनुनय वैशाली क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से आगे बढ़े हैं. यह काफी अच्छी बात है और हम सभी उनको शुभकामना देते हैं कि वह जिले का और देश का नाम रोशन करें. बता दें कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. लेकिन आए दिन बीजेपी और जदयू के लिए के तल्ख टिप्पणियों से आपसी सामंजस्य डगमगाने लगता है. इसके बावजूद जदयू और बीजेपी दोनों के शीर्ष नेता एक ही बात कहते हैं कि बिहार में सब कुछ सामान्य है. ऐसे में कहा जा सकता है कि अंदर ही अंदर कुछ ना कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है.

ये भी पढ़ें- AIMIM विधायक के राष्ट्रगीत के विरोध पर बोले BJP सांसद- ऐसे लोगों को तालिबान चले जाना चाहिए

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.