मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड: MP अजय निषाद ने की मुआवजे की मांग, कहा- दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई
Updated on: Dec 2, 2021, 5:37 PM IST

मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड: MP अजय निषाद ने की मुआवजे की मांग, कहा- दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई
Updated on: Dec 2, 2021, 5:37 PM IST
बीजेपी सांसद अजय निषाद ने मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड पर दुख जताया (Ajay Nishad Expressed Grief Over Muzaffarpur Cataract Incident) है.उन्होंने सरकार से पीड़ितों के लिए उचित मुआवजे की मांग की. साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है.
नई दिल्ली/बिहार: मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड (Muzaffarpur Cataract Incident) पर स्थानीय बीजेपी सांसद अजय निषाद (BJP MP Ajay Nishad) ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में जो घटना हुई है, उसके लिए मैं बहुत दुखी हूं. यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. कई लोगों की आंख की रोशनी चली गई और कई लोगों का आंख निकालना पड़ा. मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद इस तरह के मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड पर बरसीं राबड़ी देवी, कहा- इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं, इस्तीफा दें स्वास्थ्य मंत्री
मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद ने कहा कि मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि मानवीय आधार पर पीड़ित लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए. जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना ना हो. उन्होंने कहा कि कहां लापरवाही हुई है और कौन लोग शामिल हैं, किसकी गलती से ये सब कुछ हुआ है, इसकी जांच जारी है. जल्द सच सामने आ जाएगा. सभी गरीब लोग थे. इसलिए पीड़ितों के साथ न्याय होना चाहिए.
बता दें मुजफ्फरपुर में आई हॉस्पिटल में 65 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ था, जिसमें ज्यादातर लोगों की आंखों में इंफेक्शन हो गया है. करीब 27 लोगों की आंख की रोशनी (Many people Lost Eyes in Muzaffarpur) चली गई है, जबकि 15 लोगों की आंख निकालनी पड़ी है. संख्या बढ़ती ही जा रही है. आंख कांड पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड : आज 3 और मरीजों की निकाली जाएंगी आंखें, अबतक 15 की निकाली जा चुकी आंखें
वहीं, इस मुद्दे पर जमकर सियासत भी हो रही है. विपक्ष ने नीतीश सरकार से उन डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है, जिनके कारण इस तरह की घटना हुई है. पिछले महीने मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद आपरेशन कैंप (Cataract Operation Camp in Muzaffarpur) लगाया गया था. इसमें मरीजों ने इस उम्मीद में ऑपरेशन करवाया कि वह अब देख सकेंगे, लेकिन अस्पताल की लापरवाही ने सभी मरीजों को जीवन भर के लिए अंधा बना दिया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
