ETV Bharat / city

AIMIM विधायक के राष्ट्रगीत के विरोध पर बोले BJP सांसद- ऐसे लोगों को तालिबान चले जाना चाहिए

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 11:06 PM IST

मुजफ्फरपुर में बीजेपी सांसद अजय निषाद ने AIMIM के विधायक द्वारा राष्ट्रगीत नहीं गाने को दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को देश छोड़कर तलिबान चले जाना चाहिए. पढ़िए पूरी खबर..

बीजेपी सांसद अजय निषाद
बीजेपी सांसद अजय निषाद

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद (BJP MP Ajay Nishad) ने AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने राष्ट्रगीत गाने का विरोध करने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग राष्ट्रगान तथा संविधान का सम्मान नहीं करते हैं, उनको देश छोड़कर तालिबान चले जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में 'वंदेमातरम्' को लेकर बवाल, आमने-सामने आए AIMIM व BJP विधायक

गौरलतलब है कि बिहार विधानसभा में राष्ट्रगीत को लेकर AIMIM के विधायक ने आपत्ति जताई थी.

'ओवैसी हमेशा से निगेटिव राजनीति करते हैं. हमेशा देश के कानून और संविधान का मजाक उड़ाते हैं. उसी की बदौलत चुनाव जीतते भी हैं लेकिन एक बात हमेशा याद रखें कि हिन्दू हमेशा लड़ते रहा है और बढ़ते रहा है. लेकिन आज इन लोगों की हालत क्या है ये सब लोग जान ही रहे हैं.' - अजय निषाद, बीजेपी सांसद

बीजेपी MP ने AIMIM पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें- AIMIM विधायकों द्वारा वंदे मातरम नहीं गाने पर बोले स्पीकर, ...दोषी पाए गए तो होगी कार्रवाई

बताते चलें कि AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने राष्ट्रगीत गाने का विरोध किया और इसको लेकर सवाल भी खड़े किये थे.

बता दें कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम (National Song Vande Mataram) जिसे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने हथियार बनाया था और वो इसी गीत को गाकर सूली पर चढ़ गए थे. बिहार विधानसभा सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ होती है और इस बार राष्ट्रगीत के साथ समापन किया गया, लेकिन एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान (AIMIM MLA Akhtarul Iman) को यह पहल नागवार गुजरी. पार्टी ने राष्ट्रगीत के गाए जाने पर नाराजगी जाहिर की.

अख्तरुल इमान ने साफ-साफ कहा कि वो राष्ट्रगीत के आयोजन परंपरा के खिलाफ हैं. निजी तौर पर राष्ट्रीय गीत गाने के पक्ष में भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रगान का जरूर सम्मान करते हैं. वो विधानसभा में की जा रही नई परिपाटी की शुरुआत का विरोध करते हैं.

ये भी पढ़ें- सहरसा में जमीन विवाद में हत्या, आक्रोशित लोगों ने फूंका घर, कार और बाइक

ये भी पढ़ें- बेतिया में रफ्तार का कहरः 2 बाइक में भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.