ETV Bharat / bharat

बिहार विधानसभा में 'वंदेमातरम्' को लेकर बवाल, आमने-सामने आए AIMIM व BJP विधायक

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 8:54 PM IST

बिहार सदन में अख्तरुल इमान के बयान पर हंगामा हुआ है. उन्होंने शीतकालीन सत्र के समापन पर राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम को गाने से (National Song Vande Mataram) मना कर दिया. AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान के इस बयान पर बीजेपी ने भी जमकर हमला किया.

Akhtarul Iman ETV India
अख्तरुल इमान ईटीवी भारत

पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की समाप्ति पर अंतिम दिन राष्ट्रगीत (Uproar In Assembly Over Vande Matram Song) को लेकर जमकर बवाल हुआ. AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने राष्ट्रगीत गाने (National Song Vande Mataram) का विरोध किया और इसको लेकर सवाल भी खड़े किए.

जैसे ही AIMIM नेता ने वंदेमातरम् गाने पर ऐतराज जताया बीजेपी नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया. इस दौरान सदन में खूब हंगामा हुआ. दरअसल, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी हंगामा हो गया. इस बार राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाने पर सदन में हंगामा (Uproar on National Song Vande Mataram) हुआ.

देखें वीडियो

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने सदन के सत्रावसान पर राष्ट्रगीत गाने से मना कर दिया. उन्होंने सदन के अंदर राष्ट्रगीत के गायन पर सवाल खड़े कर दिए. अख्तरुल इमान ने कहा कि राष्ट्रगीत बाध्यकारी नहीं है.

'ये देश 135 करोड़ देशवासियों का देश है. ये देश सेकुलर है. ये देश सबका है. उनको (बीजेपी वालों को) अगर हिन्दू राष्ट्र पसंद है तो वो नेपाल चले जाएं. किसी की मजाल नहीं है कि ये (राष्ट्रगीत) कहलवाए. मैं कह रहा हूं कि भारत में किसी के डंडे का राज नहीं है. भारत किसी की नीजि संपत्ति नहीं है. कोई इसे गाता है तो मैं रोक नहीं सकता. एसेंबली में जो हमारे बुजुर्गों ने जो परंपराएं दी हैं उसे निभाना लाजिम है. ये नई परंपरा डाली जा रही है. ये थोपा जा रहा है'- अख्तरुल इमान, प्रदेश अध्यक्ष, AIMIM

अख्तरुल इमान ने साफ-साफ कहा कि वो राष्ट्रगीत के आयोजन परंपरा के खिलाफ हैं. निजी तौर पर राष्ट्रीय गीत गाने के पक्ष में भी नहीं है. उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रगान का जरूर सम्मान करते हैं. वो विधानसभा में की जा रही नई परिवाटी के शुरूआत का विरोध करते हैं.

इधर इतना सुनते ही बीजेपी नेताओं ने AIMIM प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान को कटघरे में खड़ा कर दिया. बीजेपी विधायक संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रगीत का सबको सम्मान करना चाहिए. स्वतंत्रता सेनाी भी बडे़ अदब के साथ राष्ट्रगीत गाते थे. भारत से जिसको प्रेम है वह राष्ट्रगीत जरूर गाएगा.

यह भी पढ़ें- बुआ-बबुआ फेसबुक पेज: यूपी पुलिस ने पहले जुकरबर्ग को बनाया आरोपी, अब हटा दिया नाम, जानें क्यों?

'हम कहीं क्यों जाएंगे, हमको भारत माता पसंद है. हमको इस देश का राष्ट्रगीत पसंद है. हमको इस देश का राष्ट्रगान पसंद है. ये जबरदस्ती नहीं है. इस देश के अंदर रहना है तो जबरदस्ती कहां है. जो इस देश की मान्य परंपराएं उसे मानकर ये देश चलेगा. उनको जाना है तो वो बांग्लादेश चले जाएं'.- बीजेपी विधायक संजय सिंह

यहां बीजेपी और एआईएमआईएम के बीच तीखी झड़प भी हुई. बयान पर बवाल खड़ा हुआ तो अख्तरुल इमान ने बीजेपी को नेपाल जाने की नसीहत दी वहीं बीजेपी विधायक संजय सिंह ने अख्तरुल इमान को बांग्लादेश जाने की नसीहत दी. बहरहाल, अख्तरुल इमान के राष्ट्रगीत गाने से मना करने का मामला अब तूल पकड़ चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.