ETV Bharat / state

सुपौल DFO सुनील कुमार शरण के घर छापेमारी.. एक करोड़ की जमीन और फ्लैट, डेढ़ लाख नगद सहित जेवरात बरामद

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 10:24 PM IST

पटना निगरानी की टीम ने सुपौल डीएफओ सुनील कुमार शरण के आवास पर छापेमारी की. इस दौरान कुछ जरूरी कागजात, डेढ़ लाख रुपए के जेवरात, डेढ़ लाख रुपए नगद, कुछ बैंक अकाउंट, कुछ एटीएम कार्ड एवं अन्य मिले हैं. इसके साथ ही एक करोड़ रुपए की जमीन और फ्लैट के कागजात भी मिले हैं. पढ़ें रिपोर्ट..
सुपौल में छापेमारी
सुपौल में छापेमारी

सुपौल: आय से अधिक संपत्ति मामले में पटना निगरानी की टीम ने सुपौल डीएफओ सुनील कुमार शरण (Vigilance Raid on Supaul DFO Sunil Kumar Sharan Home) के किराए के आवास पर छापेमारी की. इस दौरान टीम के सदस्यों ने उनके आवास से डेढ़ लाख रुपए नगद एवं इतनी ही राशि के जेवरात, एक दर्जन बैंक अकाउंट, इतने ही संख्या में एटीएम कार्ड एवं एक करोड़ रुपए के जमीन एवं फ्लैट के कागजात सहित एलआईसी में निवेश के कागजात बरामद किया.

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर का धनकुबेर आपूर्ति पदाधिकारी! पटना, दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव में प्रॉपर्टी, पत्नी के नाम 10 प्लॉट

सरकारी कार्यालय में भी छापेमारीः निगरानी की डीएसपी संजय जायसवाल के नेतृत्व में सुपौल पहुंची टीम ने पहले उनके सरकारी कार्यालय में छापेमारी की, जहां से जरूरी कागजात बरामद किए गए. इसके अलावा पटना स्थित उनके आवास पर भी निगरानी की छापेमारी हुई. डीएसपी संजय जायसवाल ने बताया कि डीएफओ के विरुद्ध पटना निगरानी थाना में 28 अप्रैल 2022 को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया गया था. जिसका कांड संख्या 21/ 22 है.

'अनुसंधान के क्रम में 13 सदस्ययी टीम सुपौल पहुंची. न्यायालय के आदेश के बाद उनके आवास पर एवं सरकारी कार्यालय में छापेमारी की. दर्ज कांड में उनके विरुद्ध एक करोड़ 22 लाख रुपए आय से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. डीएफओ सुनील कुमार शरण ने अनुसंधान में सहयोग किया. लिहाजा उन्हें फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है. हालांकि इस दौरान टीम में शामिल सदस्यों ने आरोपी डीएफओ से मीडियाकर्मी से बात करने पर नाराजगी जाहिर की. आरोपी डीएफओ को मीडियाकर्मी से दूर रखा गया.' -संजय जायसवाल, डीएसपी, निगरानी पटना

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.