ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, एक की मौत, 2 घायल

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 3:32 PM IST

सुपौल में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चालक समेत 1 बच्ची घायल हो गई है.

Supaul
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला

सुपौल: जिले के जदिया थाना क्षेत्र के अररिया-भपटियाही एनएच-327 ई पथ पर रविवार को एक बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चालक सहित एक डेढ़ वर्षिय बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई. जिन्हें स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

पढ़े: आत्मनिर्भरता की मिसालः कभी थे फैक्ट्री में टेक्नीशियन, आज हैं फैक्ट्री मालिक, PM मोदी ने भी की तारीफ

ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 को रौंदा
बताया जा रहा है कि बघेली पंचायत के मो शहीबुल्लाह उर्फ दुलारे अपनी भाभी गुलशन प्रवीण और उनकी डेढ़ वर्षिय पुत्री शाहीना को बाइक से लेकर शाहीना का इलाज कराने जदिया बाजार जा रहा था. जैसे ही वह अनंतपुर चौक के समीप पहुंचे, इसी बीच तेज रफ्तार में आ रहे अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार गुलशन प्रवीण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, बाइक चालक मो शहीबुल्लाह और शाहीन गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 को रौंदा
ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 को रौंदा

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भागने की फिराक में कुछ दूर तक ट्रैक्टर में फंसे बाइक को घसीटते चला गया. अगर वह ट्रैक्टर को रोक देता तो मृतका गुलशन प्रवीण की जान बच सकती थी. वहीं, इस घटना से नाराज लोगों ने एनएच 327 ई को जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी और आवागमन बाधित हो गया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम
आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम

चालक गिरफ्तार
वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भाग कर एक घर में जा छुपा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझाकर सड़क से जमा हटवाया, तब कहीं जा कर हाईवे पर आवागमन चालू हो सका. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.