बोले नीरज बबलू, JDU नेता पीते हैं शराब.. BJP के बोलने पर सीएम कहते थे मेरा अपमान हो रहा है

author img

By

Published : Aug 12, 2022, 7:34 PM IST

Neeraj Kumar Bablu On Nitish Kumar

बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने CM Nitish Kumar पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि जदयू के लोग शराब पीते हैं. अवैध शराब का कारोबार करते हैं. जब बीजेपी का कोई मंत्री कुछ कहता था तो सीएम बोलते थे कि मेरा अपमान हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

सुपौल: बिहार की राजनीति में अचानक बदलाव के बाद जनादेश से विश्वासघात को लेकर सुपौल में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. पूर्व पर्यावरण एवं वन मंत्री नीरज कुमार बबलू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट पर बैठकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान नीरज कुमार बबलू ( Neeraj Kumar Bablu) ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पर अपमान करने का आरोप लगा रहे थे लेकिन उन्हें महागठबंधन में पता चलेगा कि अपमान होता क्या है.

पढ़ें- .. तो तेजस्वी के किए वादे ने बढ़ा दी है नीतीश कुमार की मुश्किलें

CBI ED के नीतीश के बयान पर नीरज बबलू का पलटवार: इस कार्यक्रम में दूर-दूर से आये भाजपा कार्यकर्ता पलटू राम मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. कार्यक्रम में मौजूद नीरज बबलू (Neeraj Kumar Bablu On Nitish Kumar) ने सीएम नीतीश कुमार के केंद्र सरकार द्वारा ईडी और सीबीआई के गलत उपयोग पर दिए बयान का जवाब देते हुए कहा कि जब तक साथ थे, तब तक इस बात की जानकारी नहीं हुई. आज हटते ही सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग याद आने लगा है. आज सीबीआई ओर ईडी सही तरीके से निष्पक्ष होकर अपना काम कर रही है. वहीं उन्होंने छपरा में शराब पीने से 6 लोगों की मौत पर कहा कि बिहार में शराबबंदी का जदयू के लोग गलत उपयोग कर रहे हैं. वह शराब बेचने पीने इन सब कामों में शामिल हैं.

"बिहार की जनता को पता है कि नीतीश कुमार किस हद तक जा सकते हैं. बीजेपी के नाम पर जदयू को वोट मिला था. सीटें कम लाने पर भी सम्मान दिया गया और सीएम बनाया गया था. नीतीश इस तरह से गद्दारी करेंगे धोखा देंगे किसी ने नहीं सोचा था. जदयू शराबबंदी का दुरुपयोग कर रही है. उनके नेता शराब पीते हैं और व्यापार में मस्त रहते हैं. हम भी बहुत दिनों तक चुप रहने वाले नहीं थे. सरकार के मंत्री कुछ बोलते थे तो नीतीश बोलते थे कि हमारा अपमान हो रहा है. अब उनको पता चलेगा कि आरजेडी के लोग किस तरह से अपमान करते हैं."- नीरज कुमार बबलू, पूर्व मंत्री, बिहार

'नीतीश पहले से ही पलटू राम': नीरज कुमार बबलू ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता इनके कुकर्मो का खुलासा भी करेगा. नीतीश पहले से ही पलटू राम साबित थे. अब उन्होंने इसे पूरी तरह से साबित कर दिया है. वह किसी एक के साथ नहीं रह सकते हैं. नीतीश कुमार हमेशा से अलटी-पलटी मारते रहे हैं.

सारण में जहरीली शराब से मौत: बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है. कल शाम जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और आज मरहौरा के 6 व्यक्ति की मौत (People Suspected Death In Saran) की सूचना है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. घटना मरहौरा थाना क्षेत्र (Marhaura Police Station) के भुआलपुर गांव में हुई है. अब तक सदर अस्पताल में दो व्यक्तियों के शव और तीन व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार अवस्था में पहुंच चुके हैं. फिलहाल पुलसि मामले की जांच में जुटी है. जहरीली शराब से मौत मामले पर नीरज बबलू ने नीतीश कुमार और जदयू को आड़े हाथों लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.