ETV Bharat / state

पानी में डूबने से युवक की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

author img

By

Published : Oct 10, 2020, 1:13 PM IST

मौत
मौत

सिवान के कई प्रखंडों में बाढ़ का पानी अभी भी खतरा बना हुआ है. आए दिन बच्चे उसमें स्नान करते देखा जा सकता है. वहीं कुछ बड़े लोगों की लापरवाही के कारण भी ऐसी घटनाएं हो रही है.

सिवानः महाराजगंज में चंवर के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव बाहर निकाला गया.

बाइक धोने के लिए पानी में गया था युवक
जानकारी के मुताबिक महाराजगंज थाना क्षेत्र के धोबवलिया रेलवे पुल के समीप चंवर के पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक अपने बाइक को को धो रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने युवक का शव बाहर निकाला.

मौके पर मौजूद लोग और युवक का शव

पहले भी हो चुकी है घटनाएं
बता दें कि पिछले महीने भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन लोग पानी में जाने से परहेज नहीं कर रहे हैं. युवक की पहचान देवरिया निवासी अब्दुल खालिद पिता नसीम अंसारी के रूप में हुई है. अब्दुल खालिद गांव में ही बोलेरो गाड़ी चलाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.